MP Paper Leak: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है. जहां परीक्षा से 24 मिनट पहले ही पेपर वॉट्सएप ग्रुप वायरल हो गया.
Trending Photos
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कक्षा- 5वीं और 8वीं की परीक्षा शुरू होने से 24 मिनट पहले ही पेपर लीक हो गया. बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने पेपर शुरू होने से पहले ही उसे वॉट्सएप ग्रुप डाल दिया, ऐसे में यह पेपर तेजी से वायरल हो गया. मामला सामने आने के बाद स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन मामला सामने आने के बाद एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जल्द ही प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं, ऐसे में पेपर लीक का मामला सीरियस माना जा रहा है.
ग्वालियर जिले का है मामला
दरअसल, बताया जा रहा है कि 25 फरवरी को शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2024-25 का प्रश्नपत्र एग्जाम शुरू होने से 24 मिनट पहले ही वायरल कर दिया, जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई. जब स्कूल शिभा विभाग को इसकी जानकारी लगी तो तुरंत ही इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. क्योंकि मामला गंभीर था, जिसमें तत्काल कार्रवाई की गई. हालांकि पेपर शिक्षकों के ग्रुप में ही भेजा गया था, ऐसे में वह सार्वजनिक होता उससे पहले ही पेपर शुरू हो गया. जिससे पेपर की गोपनीयत तो बनी रही और वह पूरी तरह से भंग नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में बाजार जाते वक्त हार्ट अटैक से युवती की मौत,लहंगा खरीदने जा रही थी राजवाड़ा
स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि अब तक शिक्षक ने यह नहीं बताया है कि उसके पास पेपर आया कहा से हैं. ऐसे में एक टीम बनाई जा रही है जो इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी, अगर शिक्षक के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो फिर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी, क्योंकि मामला गंभीर है और छात्रों के करियर से जुड़ा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. पिछले साल की परीक्षा में फर्जीवाड़े की कई खबरें सामने आई थी. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग इस बार पूरी सावधानी बरत रहा है. लेकिन पेपर लीक के इस मामले के बाद फिर से गोपनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सजी बारात, दूल्हा-दुल्हन का इंतजार, महामहिम का स्वागत, बागेश्वर में होगा विवाह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!