MP News: बेटे को दिया जन्म, कुछ देर बाद पकड़ा दी बेटी, नर्स ने की बच्चों की अदला-बदली!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663655

MP News: बेटे को दिया जन्म, कुछ देर बाद पकड़ा दी बेटी, नर्स ने की बच्चों की अदला-बदली!

Burhanpur News: बुरहानपुर जिला अस्पताल से नर्सों के लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसके चलते बच्चों की अदला-बदली हो गई है. मामला उजागर होने के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा.

MP News: बेटे को दिया जन्म, कुछ देर बाद पकड़ा दी बेटी, नर्स ने की बच्चों की अदला-बदली!

Burhanpur District Hospital: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवारी के चलते बच्चों की अदला-बदली हो गई. यहां नर्स ने जिस महिला को बेटी हुई थी, उसे बेटा सौंप दिया और जिस महिला को बेटा हुआ था, उसे बेटी सौंप दिया. इसके बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने अस्पतला में बवाल करना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में दोनों महिलाओं के बच्चों को सौंपा गया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, तड़के करीब चार बजे रेशमा निवासी मेथाखारी ने बेटे और मुबतसिरा निवासी बुरहानपुर ने बेटी को जन्म दिया. दोनों नवजातों का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते  विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (Special Newborn care Units) वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कुछ देर बाद रेशमा का नवजात ठीक हो गया. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अमोल पवार ने नर्सों को स्वजन को सौंपने के लिए कहा. इस दौरान गलती से नर्सिंग स्टाफ ने नवजात बदल दिए. और रेशमा के बच्चे को मुतबसिरा को सौंप दिया.

 

समझा-बुझाकर शांत किया मामला

वहीं, जब नवजात बालिका को रेशमा के स्वजन को सौंपा गया तो साथ आई आशा कार्यकर्ता ने इस मामले को पकड़ लिया और रेशमा के पति ज्ञान सिंह को बताया. नवजात बदलने की बात सुनते ही स्वजन ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में डा. अमोल पवार ने मुबतसिरा के स्वजन को बुलाकर रेशमा को उसका बेटा सौंपा. जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. दोनों परिजनों को समझाने में  डाक्टरों व कर्मचारियों को करीब एक घंटे का समय लग गया.

घोर लापरवाही

इस पूरे मामले को लेकर आरएमओ डा. भूपेंद्र गौर का कहना है कि नर्सिंग स्टाफ से हुई त्रुटि को तत्काल सुधार लिया गया. इस घटना के लिए जिम्मेदार नर्सों को नोटिस देकर जवाब मांगा है. वहीं, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मौनीष गुप्ता ने भी माना कि यह घोर लापरवाही है. जिसके लिए उन्होंने सभी को हिदायत दी है.

जानिए क्या बोला अस्पतला प्रबंधन

इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है, "शिशुओं के टैग में जन्म के समय से लेकर सभी जानकारी दर्ज की जाती है. मुबतसिरा का बच्चा वैक्यूम से हुआ था. इसके सिर पर निशान भी था. एक ही कक्ष में दोनों के स्वजन बैठे थे, इसलिए त्रुटि हुई थी, जिसे तुरंत सुधार लिया गया था। शेष आरोप निराधार हैं."

ये भी पढ़ें- MP Board Exam: क्या टेलीग्राम पर लीक हो रहा है 10वीं और 12वीं का पेपर? जानिए क्या बोले अधिकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news