Chambal River Bridge: चंबल नदी पर मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक जैसा पुल तैयार किया जाएगा, जिसका बुधवार को भूमिपूजन भी हो गया है.
Trending Photos
Bhind: चंबल नदी पर जल्द ही आपको मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक जैसा पुल दिखाई देगा, क्योंकि मध्य प्रदेश के भिंड जिले और उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बीच चंबल नदी पर एक आधुनिक केबल स्टे पुल का निर्माण किया जाना है, जिसका बुधवार को भूमिपूजन भी हो गया है, जिसमें एमपी और यूपी के जनप्रतिनिधि शामिल रहे. इस पुल के बनने से भिंड और इटावा के बीच दूरी कम हो जाएगी क्योंकि यहां का यातायात आना सुगम होगा. क्योंकि इससे पहले चंबल नदी पर जो पुल बना था वह काफी पुराना हो चुका है, ऐसे में यहां नया पुल बनाया जाना है, जिसकी लागत 296 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
भिंड-इटावा के बीच बनेगा पुल
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चंबल नदी पर नए पुल को बनाए जाने के लिए 296 करोड़ रुपए मंजूर किए थे. जिसके निर्माण का काम दिल्ली की एएससी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिया गया है. यह पुल चंबल नदी पर बेहद उपयोगी होगा, क्योंकि इससे पहले बरही-उदी के बीच स्थित चंबल नदी पर 1975 में पुल का निर्माण हुआ था, जो अब 49 साल पुराना हो चुका है. ऐसे में यहां नया पुल बनाया जा रहा है, क्योंकि यातायात बढ़ने की वजह से यहां लगातार नए पुल की जरुरत हो रही थी. ऐसे में यहां पुल बनने से स्थानीय लोगों को भी आसानी होगी.
ये भी पढ़ेंः MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें गाइडलाइंस
चंबल नदी पर यह पुल बनने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी, क्योंकि इससे न केवल परिवहन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन और रोजगार के लिहाज से भी यह अहम होगा. ऐसे में बुधवार को पुल के भूमिपूजन कार्यक्रम में यूपी के इटावा से विधायक सरिता भदौरिया और एमपी के भिंड से विधायक नरेंद्र कुशवाह भी शामिल रहे, उनके साथ और भी कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
बता दें कि यह चंबल नदी पर बनने वाला यह पुल लगभग 14 मीटर की चौड़ाई वाला होगा, जिस पर चार लेन का यातायात संभव रहेगा. इसके अलावा पुलस को स्पैन स्टील केबल्स के सहारे बनाया जाएगा, ताकि इसमें मजबूती और स्थायी दोनों ही दवाब रहे, पुल की लंबाई 594 मीटर से ज्यादा होगी जबकि इसकी उंचाई 130 मिट के पास होगी. जिसका डिजाइन भी भव्य और मजबूत होगा. पुल पर शानदार तरीके से रोशनी की भी आधुनिक व्यवस्था रहेगी, जिससे रात में भी यहां का यातायात आसान रहेगा.
ये भी पढ़ें: MP से मुंबई की कनेक्टिवटी होगी और आसान, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, इंदौर से शुरुआत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!