MP के इस जिले में बेलगाम हुई रफ्तार, एक ही रात में हो हुए 25 रोड एक्सीडेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663247

MP के इस जिले में बेलगाम हुई रफ्तार, एक ही रात में हो हुए 25 रोड एक्सीडेंट

MP News: मध्य प्रदेश के एक जिले में बुधवार और गुरुवार की रात हादसों की रात बन गई. क्योंकि एमपी के इस जिले में 26 और 27 फरवरी की रात में 25 सड़क हादसे हुए हैं. 

दमोह जिले में रिकॉर्ड सड़क हादसे

Damoh District: सोचिए किसी एक ही जिले में एक ही रात में एक दो नहीं बल्कि 25 सड़क हादसे हो तो हर आदमी हैरान रह जाएगा. लेकिन कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के एक जिले में हुआ है, जहां एक साथ इतने हादसों से हर कोई हैरान रह गए. मामला दमोह जिले का है, जहां बीती 26 और 27 फरवरी को बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात जिले में रिकार्ड 25 सड़क हादसे हो गए, जिनमें से कई घायलों को दमोह की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन एक साथ इतने हादसों से रफ्तार के बेलगाम होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

दमोह में 2 लोगों की चली गई जान 

दरअसल, बुधवार को शिवरात्री का महापर्व था और पूरी रात सड़कों पर ट्रेफिक था और इस ट्रेफिक ने 25 सड़क हादसों को जन्म दिया. अधिकांश एक्सीडेंट बाइक सवारों के साथ हुए जहां बाइक्स आपस में टकराई तो किसी बाइक को कार या ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. सिर्फ दमोह जिला अस्पताल में जो मरीज पहुंचे उनमे 12 यहां के ट्रामा वार्ड में एडमिट किये गए है,  जबकि 10 घायलों को इलाज के बाद घर जाने के लिए बोल दिया गया इसके अलावा गंभीर रूप से घायल 6 मरीजों को जबलपुर रेफर किया गया है जबकि इन हादसों में 2 लोगों की जान भी चली गई. 

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ खत्म होते ही MP में हिंदूत्व पर सियासत, राहुल गांधी पर सियासी टकराव

दमोह में देर रात करीब दो बजे एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई जब प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर धाम से दर्शन करके लौट रहे सागर जिले के रहली थाने के मुहली गांव के एक युवक को बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें उसका पूरा शरीर छिन-भिन्न हो गया, शरीर के अंग अलग थलग हो गए और युवक ने दम तोड़ दिया. एक रात में एक साथ इतने हादसों की वजह से कई जगहों पर समय से एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाई. 

क्योंकि थोड़े-थोड़े समय के अंतर से एक्सीडेंट की खबरे सामने आने के बाद सभी जगहों पर एम्बुलेन्स नहीं पहुंच पाई, लिहाजा लोगो को प्राइवेट गाड़ियों से घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचना पड़ा. जिला अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक इस तरह एक ही रात में इतने मामले सामने आए जो हैरान करने वाले हैं, वहीं एम्बुलेंस की कमी को भी डॉक्टर ने स्वीकार किया. लेकिन एक तरह से जितने हादसे एक रात में हुए उसने चिंता जरूर बड़ा दी है. 

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः रील बनाओ...2 लाख का इनाम पाओ, रील बनाने पर सरकार देगी पैसा, बस करना होगा ये काम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news