चित्रकूट में बोले गृहमंत्री शाह, जनता छुड़वा देती है कई नेताओं की राजनीति, पक्ष हो या विपक्ष किसी में नहीं विरोध करने का साहस...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663357

चित्रकूट में बोले गृहमंत्री शाह, जनता छुड़वा देती है कई नेताओं की राजनीति, पक्ष हो या विपक्ष किसी में नहीं विरोध करने का साहस...

Amit Shah in MP: नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि में एमपी के चित्रकुट पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि जनता नेताओं की राजनीति छुड़वा देती है. पक्ष हो या विपक्ष नानाजी का विरोध करने की साहस किसी ने नहीं किया. 

चित्रकूट में बोले गृहमंत्री शाह, जनता छुड़वा देती है कई नेताओं की राजनीति, पक्ष हो या विपक्ष किसी में नहीं विरोध करने का साहस...

Amit Shah in Chitrakoot: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के चित्रकुट पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वगात किया. इस कार्यक्रम में कथावाचक मोरारी बापू समेत कई नेता व मंत्री मौजूद रहें. गृहमंत्री अमित शाह ने नानाजी देशमुख को श्रद्धांजली देते हुए कहा, चाहे पक्ष हो या विपक्ष नानाजी देशमुख का विरोध करने का साहस किसी ने नहीं किया.

राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श सिद्धांत हैं नानाजी

चित्रकूट पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में कहा, "...नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना ​​है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श सिद्धांत बने रहेंगे..."

विरोध करने का साहस किसी ने नहीं किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नानाजी देशमुख के लंबे जीवन में नानाजी का विरोध करने का साहस किसी ने नहीं किया. नानाजी ने राजनीति छोड़कर ग्रामोत्थान के माध्यम से अंत्योदय के सिद्धांत को जमीन पर उतारने के लिए चित्रकूट को कार्यक्षेत्र बनाया. नानाजी जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना कितना उचित है, मालूम नहीं. कुछ लोगों के जीवन ऐसे होते हैं, वो युगों तक अपना असर छोड़ते हैं और युग को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं. नानाजी उनमें से एक हैं.

चाहे पक्ष हो या विपक्ष

नानाजी देशमुख को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि राजनीति में अजातशत्रु जीवन जीकर दुनिया छोड़कर जाना बड़ी बात है. मैंने किसी को नानाजी के बारे में कभी किसी को गलत बात करते नहीं सुना. चाहे वो पक्ष का हो चाहे विपक्ष का हो. राजनीति में रहते हुए सर्व स्वीकृति लाना भी कठिन है. 

जनता कई नेताओं को राजनीति छुड़वा देती है

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में जनता कई नेताओं को राजनीति छुड़वाती है. नानाजी ने 60 की उम्र में जब जनता पार्टी अधिकार में थी. तब निर्णय किया कि 60 के हो गए बाकी का जीवन एकात्मवाद को जमीन पर उतारने का काम करेंगे. नानाजी ने कोई बुराई अपने को छूने नहीं दी और पूरा जीवन बुराइयों को दूर करने में प्रयत्नशील रहे.

जानिए क्या बोले अमित शाह

वहीं, इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "...नानाजी ने गांवों में आत्मनिर्भरता की कल्पना की, ऐसे पिछड़े क्षेत्रों में सेवा का संकल्प लिया...नानाजी ने संकल्प लिया और इस पूरे तीर्थस्थल(चित्रकूट) को जीवंत करने का काम किया, यह अद्भुत है..."

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news