MP Congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रभारी बदलने के बाद अब राज्य में कांग्रेस के संगठन में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. भोपाल में गुरुवार को भी एक बड़ी बैठक हुई है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भंवर जितेंद्र सिंह की जगह राजस्थान से ही आने वाले हरीश चौधरी को नया प्रभारी बनाया है. जो राहुल गांधी की टीम के अहम हिस्सा माने जाते हैं. ऐसे में एमपी का प्रभार मिलने के बाद अब भोपाल में कांग्रेस पार्टी के अंदर मैराधन बैठकों को दौर चल रहा है. गुरुवार को एक बार फिर हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई है. जिसमें एक बार फिर संगठन में बदलाव होने के संकेत मिले हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में आने वाले दिनों में कई जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं.
हरीश चौधरी की वन टू वन बात
भोपाल पहुंचे एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ एमपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा की है. इस चर्चा के बाद अंदर खाने से यह बात सामने आई है कि अब बदलाव की तैयारी जिला लेवल से हो सकती है. क्योंकि कई नेताओं ने तो सीनियर नेताओं के सामने अपना गुस्सा भी निकाला है. बताया जा रहा है कि हरीश चौधरी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से सभी चीजों पर खास काम करने की बात कही है, हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बदलाव की बात कही गई हो, इससे पहले भी जिलाध्यक्षों के बदले जाने की बात सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ खत्म होते ही MP में हिंदूत्व पर सियासत, राहुल गांधी पर सियासी टकराव
कम उम्र के नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां कर सकते हैं, जिसमें उम्र का क्राइटेरिया भी तय किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार 45 साल से कम उम्र के नेताओं को ही जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. यह बात खुद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कही है, उन्होंने कहा कि संगठन को उपर से लेकर नीचे तक मजबूत करना है. इसलिए जिलाध्यक्षों के चयन में भी इस बार बदलाव दिखेगा. भोपाल में हुई इस बैठक में देवास, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, रतलाम के अलावा इंदौर और भोपाल जिले के नेताओं की बैठक ली गई है. जबकि आने वाले दिनों में और भी जिलों की बैठकें संभाग के हिसाब से होगी.
जीतू पटवारी और हरीश चौधरी करेंगे दौरा
संगठन में बदलाव को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एक-एक जिलों की जमीनी स्थिति जानने के लिए प्रदेश का दौरा भी करेंगे. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी इन दौरों में साथ रहेंगे. क्योंकि प्रदेश में बड़े बदलाव के पहले कांग्रेस सभी चीजों पर काम करना चाहती है. बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर पिछले पांच चुनावों में पार्टी विधानसभा में 100 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी संगठन में बदलाव करने की तैयारियों में अभी से जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के वे सवाल जिनके मुश्किल थे जवाब, जानिए कहा फंस गए MP के सांसद-विधायक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!