MP Board Exam: क्या टेलीग्राम पर लीक हो रहा है 10वीं और 12वीं का पेपर? जानिए क्या बोले अधिकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663574

MP Board Exam: क्या टेलीग्राम पर लीक हो रहा है 10वीं और 12वीं का पेपर? जानिए क्या बोले अधिकारी

Indore Crime Branch: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है. इसको लेकर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि छात्र खुद पर विश्वास रखें. किसी भी अफवाह या धोखाधड़ी से बचें. वरना ठगी का शिकार हो जाएंगे. 

 

MP Board Exam: क्या टेलीग्राम पर लीक हो रहा है  10वीं और 12वीं का पेपर? जानिए क्या बोले अधिकारी

MP Board Exam, MP NewsMP Board Exam 2025 Paper Leak Fake News: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है. 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हुई है और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से. करीब 16 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में बैठ रहे हैं. इस बीच इंदौर में पेपर में टेलीग्राम से पेपर लीक करने का मामला सामने आया है. बताजा जा रहा है कि झूठा दावा करके छात्रों से ठकी करने की कोशिश की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है.

जानिए क्या बोले डीएसपी

दरअसल, पेपर लीक करने का मामला सामने आने के बाद छात्रों में हड़कंप मच गया. इसके तुरंत बाद एक्शन में आए  क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने छात्रों से अपील की है कि वे इस प्रकार के लालच में ना आएं और किसी भी व्यक्ति को परीक्षा के पेपर के लिए पैसे न दें. उन्होंने कहा कि इस तरह के धोखेबाज छात्रों की मनोस्थिति का फायदा उठाकर उन्हें धोखा देने की कोशिश करते हैं.

अफवाह और धोखाधड़ी से बचें

डीसीपी ने यह भी कहा कि जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, और ऐसे में छात्रों को सतर्क रहना चाहिए. वे खुद पर विश्वास रखें और किसी भी अफवाह या धोखाधड़ी से बचें. बताते चले कि इससे पहले भी एमपीपीएससी की परीक्षा के पेपर लीक करने और गायक दिलजीत दोसांझ के टिकट उपलब्ध कराने के लिए इसी तरह की सोशल मैसेजिंग एप पर मैसेज डालकर धोखाधड़ी का प्रयास किया गया था.

एग्जाम शुरू

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है. 10th क्लास की एग्जाम  27 फरवरी से शुरू है. जो 21 मार्च 2025 तक चलेगा. वहीं, 12th क्लास का एग्जाम  25 फरवरी से शुरू है, जो 25 मार्च तक चलेगा. छात्रों से अपील है कि वे किसी प्रकार के अफहावों पर ध्यान न दें और किसी के कहने पर बहकावे में ना आएं. छात्र परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे और अपना एग्जाम दें. 

ये भी पढ़ें- MP News: डॉग ने नोच डाला मासूम का प्राइवेट पार्ट, फट गया गुप्तांग; 55 टांके लगाने के बाद बोले डॉक्टर....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news