Indore Mumbai Trains: भारतीय रेलवे ने एक और रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद एमपी के इंदौर से मुंबई की कनेक्टिविटी और भी शानदार हो जाएगी.
Trending Photos
Rail Connectivity Indore Mumbai: भारतीय रेलवे ने महू-खंडवा के बीच 112 किलोमीटर और देवास से मक्सी के बीच 32 किलोमीटर की रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है. यह खबर मालवा के लिहाज से अच्छी मानी जा रही है, क्योंकि दोनों लाइनों का दोहरीकरण होने से अब न केवल एमपी से मुंबई जाना आसान हो जाएगा बल्कि उत्तर से दक्षिण की रेल कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे व्यापार में भी बढ़ावा होगा और यहां से गुजरने वाली ट्रेने भी अब रफ्तार पकड़ना शुरू कर देगी. ऐसे में इंदौर से मुंबई का सफर भी अब और आसान हो जाएगा. जिससे यह एक खबर एमपी के लिहाज से अच्छी मानी जा रही है.
इंदौर-महू दोहरीकरण पूरा
बता दें कि इंदौर से महू के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है, ऐसे में अब महू-खंडवा के बीच दोहरीकरण का काम पूरा होने से इस ट्रेन को फायदा होगा, क्योंकि रेलवे के मुताबिक उत्तर से दक्षिण आने जाने के लिए यह रेलवे लाइन अहम मानी जाती है. ऐसे में जब यह लाइन शुरू होगी तो फिर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और इसका फायदा होगा, इसलिए रेलवे ने अभी से दोहरीकरण का काम शुरू कर दिया है. महू-खंडवा के बीच लाइन का दोहरीकरण होने से महाराष्ट्र में जलगांव से मुंबई की दूरी भी कम हो जाएगी. इसलिए भारतीय रेलवे इस दिशा में तेजी से काम करेगा.
ये भी पढ़ेंः रील बनाओ...2 लाख का इनाम पाओ, रील बनाने पर सरकार देगी पैसा, बस करना होगा ये काम
मुंबई से दूरी होगी कम
महू और खंडवा के बीच रेलवे के दोहरीकरण काम को लेकर जमीन लेने की तैयारियां भी रेलवे की तरफ से शुरू कर दी गई हैं. क्योंकि हाल ही में इसकी फाइल को मंजूरी मिली है. महू के आगे वन विभाग की जमीन आती है, रेलवे इसे भी लेने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. माना जा रहा है कि जल्द ही इंदौर से मनमाड़ के बीच भी रेलवे लाइन शुरू हो जाएगी, क्योंकि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि इस पर काम भी शुरू हो गया है. ऐसे में इंदौर से महू और महू से खंडवा के बीच दोहरीकरण होने से यहां आने वाली ट्रेनों का दवाब कम होगा और न सिर्फ गुड्स ट्रेन बल्कि यात्री ट्रेनें भी चलेंगी जिसका फायदा एमपी के लोगों को होगा.
भारतीय रेलवे ने इस रूट पर अगले पांच साल में इंदौर से सारी लाइनों की कनेक्टिंग डबलिंग करने पर जोर दिया है, ताकि यहां पर ज्यादा से ज्यादा नई ट्रेनों का संचालन किया जा सके. खंडवा तक रेल लाइन का दोहरीकरण का काम पूरा होने से उत्तर से दक्षिण की दूरी 150 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जबकि मुंबई की दूरी भी 65 किलोमीटर तक कम होगी. जिससे भारतीय रेलवे को फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें गाइडलाइंस
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!