ग्वालियर में एग्जाम देने निकली 7वीं की छात्रा लापता, अपहरण की आशंका, UP में मिली लोकेशन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2659927

ग्वालियर में एग्जाम देने निकली 7वीं की छात्रा लापता, अपहरण की आशंका, UP में मिली लोकेशन

Gwalior News: ग्वालियर में 7वीं एक छात्रा पिछले 24 घंटे से लापता बताई जा रही है. जिसकी आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली है. 

ग्वालियर में छात्रा का अपहरण

Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर में हाल ही में एक स्कूली बच्चे के अपहरण के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था, जबकि अब एक फिर ऐसी ही घटना से शहर में आम आदमी गुस्से में नजर आ रहा है. क्योंकि ग्वालियर में 7वीं की एक छात्रा पिछले 24 घंटे से लापता बताई जा रही है. बताया जा राह है कि वह घर से एग्जाम देने के लिए स्कूल निकली थी. लेकिन वह घर ही नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और स्कूल को दी है. घटना के बाद मामला अपहरण की आशंका का बताया जा रहा है, वहीं 24 घंटे से छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन और लोगों में आक्रोश दिख रहा है. 

यूपी के मथुरा में मिली लोकेशन 

मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में आने वाली विष्णु कॉलोनी सिकंदर कंपू का बताया जा रहा है, यहां के सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ने वाली एक 7वीं क्लास की छात्रा 24 घंटे से गायब है. उसकी आखिरी लोकेशन यूपी के मथुरा में मिली है. जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस की एक टीम ग्वालियर के लिए भी रवाना हो गई है, जबकि मथुरा पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. इधर छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया, परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. क्योंकि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन छात्रा की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. 

ये भी पढ़ेंः अमरकंटक के IGNTU में 60 छात्राएं बीमार, 6 की हालत गंभीर, मेस का खाना खाने से बिगड़ी

पुलिस का कहना है कि छात्रा एग्जाम देने के लिए स्कूल पहुंची थी, लेकिन स्कूल से वापस घर नहीं पहुंची है, इसलिए मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. क्योंकि परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई है. क्योंकि छात्रा अचानक से गायब हुई है. 

ग्वालियर में छात्र का भी किया था अपहरण 

बता दें कि हाल ही में ग्वालियर में एक छात्र का भी अपहरण कर लिया था, जहां दो बदमाशों ने मां के साथ स्कूल जा रहे छात्र को छीन लिया था, जबकि मां की आंखों में मिर्ची मार दी थी. हालांकि 24 घंटे से पहले ही बदमाश डर के चलते छात्र को मुरैना के पास एक गांव में छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद पुलिस उसे वापस ग्वालियर ले आई थी. लेकिन इस घटना के बाद अब छात्रा के लापता होने से फिर ग्वालियर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में न प्रचार न वोटिंग, फिर भी चुना जाता है सरपंच, आखिर कैसे होता है चुनाव

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news