MP News: नकली पुलिस दरोगा चेक कर रहे थे गाड़ियों के कागजात, तभी पहुंच गए असली पुलिसवाले; फिर जो हुआ...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2663157

MP News: नकली पुलिस दरोगा चेक कर रहे थे गाड़ियों के कागजात, तभी पहुंच गए असली पुलिसवाले; फिर जो हुआ...

Gwalior News: ग्वालियर में 3 युवक नकली पुलिस दरोगा बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान वे वाहन चालकों से बदतमीजी कर रहे थे. इसी दौरान मौके पर असली पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

सांकेतिक तस्वीर

Gwalior News Today: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां 3 युवक फर्जी दरोगा पुलिस बनकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ये पुलिसकर्मी अवैध वसूली की और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची असली पुलिस ने नकली पुलिस बनकर अवैध वसूली कर रहे 2 बदमाशों को दबोच लिया. दोनों पर फआईआर दर्ज की गई है. वहीं, एक फरार है. जिसकी तलाश जारी है. 

ये है पूरा मामला

दरअसल, ग्वालियर में दो बाइक सवार बदमाश खुद को पुलिस दरोगा बताकर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे. बाइक सवार दोनों आरोपियों ने एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन को रोका था. इनसे कागजात चेकिंग के बहाने धमकाया और वाहनों में तोड़फोड़ की. तभी इसकी जानकारी असी पुलिस को मिल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक साथी फरार हो गया. फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली कर रहे आरोपी मुरैना के कैलारस निवासी हैं.

थाने जाने को हुआ तैयार तो कर दी मारपीट

यह पूरी घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड की है. जहां भिंड के रहने वाले आकाश भदोरिया का लोडिंग वाहन चालक राजू शाक्य देर रात 3 बजे महाराज बाड़े की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक बुलेट से आए और लोडिंग वाहन को रोका. खुद को दरोगा बताकर वाहन के कागजात मांगने लगे. इसके बाद वे धमकाने लगे.  इतनी रात को शहर में कैसे आया और थाने ले जाने की धमकी दी. इस दौरान जब चालक राजू शाक्य थाने चलने को तैयार हुआ, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की साथ ही ट्रक के आगे का कांच और साइड ग्लास तोड़ दिया.

वाहन चालकों में दहशत 

इस घटना के बाद चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को एलएनआईपीई के सामने एक मिनी ट्रक को रोककर वसूली करते हुए पाया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस इस मामले में दोनों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. वहीं, फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है. बता दें कि इस घटना ने नकली पुलिसकर्मियों के सक्रिय होने की आशंका को जन्म दिया है. इससे वाहन चालकों में दहशत का माहौल है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news