घर से बाहर फेंकी भगवान की मूर्तियां, यीशु मसीह लगाई फोटो, ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर बेल्ट से पीटा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2662085

घर से बाहर फेंकी भगवान की मूर्तियां, यीशु मसीह लगाई फोटो, ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर बेल्ट से पीटा

cg news-बिलासपुर में धर्म-परिवर्तन नहीं करने पर पति ने पत्नी को बेल्ट से पीटा. महिला का पति उसपर और बच्चों पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहा था. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर पति मारपीट करता है. 

 घर से बाहर फेंकी भगवान की मूर्तियां, यीशु मसीह लगाई फोटो, ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर बेल्ट से पीटा

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्म परिवर्तन नहीं करने पर महिला से बेल्ट से मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला का पति बच्चों और उसपर ईसाई धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहा है. महिला ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर पति उसके साथ मारपीट करता है, साथ ही उसने घर से भगवान की मूर्तियां निकालकर फेंक दी है. भगवान की तस्वीरों को जगह उसने यीशु मसीह के फोटो लगा दी है, वह मूर्ति पूजा को शैतान पूजा बताता है. 

 

महिला की शादी 2016 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ समय के बाद ही पति ईसाई धर्म को मानने लगा. 

 

शादी के बाद डाला दबाव

महिला ने बताया कि शुरुआत में पति ने बोला की तुम अपने धर्म को मानो और मैं ईसाई धर्म को मानूंगा. शादी के बाद कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहा, दो बच्चे भी हो गए. लेकिन इसके बाद पति का व्यवहार बदलने लगा. वो धर्म बदलने के लिए दबाव डालने लगा. महिला ने बताया कि पति के दबाव के कारण मैं चर्च जाने लगी और प्रार्थना भी करती रही. लेकिन मेरा मन धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार नहीं हुआ. 

 

धर्म नहीं बदलने पर की मारपीट

जब वह धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई तो पति उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगा. धर्म बदलने के लिए वो बेल्ट से बुरी तरह से मारपीट करने लगा. महिला ने इसकी जानकारी अपने ससुरालवालों को भी दी, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया. आखिरकार पति की हरकतों से तंग आकर महिला अपने मायके में आकर रहने लगी. 

 

पति पर नहीं कोई असर

महिला ने बताया कि मायके आकर रहने के बाद भी पति की हरकतों में सुधार नहीं आया. वह मेरे दोनों बच्चों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहा है, जिससे मैं परेशान हो गई हूं. ईसाई धर्म के चक्कर में हमारा परिवार तबाह हो गया है. कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है. तंग आकर अब पुलिस के पास शिकायत करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़े-लड़का-लड़की में था प्यार, फिर भी घर वालों ने कहीं और कर दी सगाई, दोनों भागे तो गांव में मचा बवाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news