MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2662560

MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस

MP Board 2025: मध्य प्रदेश में आज से एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं.

MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस

MP Board Board Class 10 Exam: मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के पेपर से होगी.परीक्षा तय गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जा रही है. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. प्रदेश में लाखों छात्र परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. इसे लेकर एमपी बोर्ड की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: सूखे की मार झेल रहे किसानों को मिलेगा भरपूर पानी, इजरायली तकनीक से खेतों में लहराएगी फसल, बंपर होगी पैदावार

MPBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

  • -छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना महत्वपूर्ण है.
  • -स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
  • -इसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि केंद्र के गेट रात 8:45 बजे बंद कर दिए जाएंगे.
  • -सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर जाएं.
  • -परीक्षा पुस्तिकाएं छात्रों को सुबह 8:50 बजे दी जाएंगी, जबकि प्रश्नपत्र 8:55 बजे दिए जाएंगे.
  • -छात्रों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाना चाहिए, इनकी अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ें: GIS में दिखा सेना का 'कवच', जिस पर खड़े हुए CM मोहन, गोलियां बेअसर, IED होगा फुस्स

फरवरी में शुरू हुई एमपी बोर्ड की परीक्षाएं
बता दें कि फरवरी का महीना शुरू होते ही परीक्षाओं का महीना भी शुरू हो जाता है. एमपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. कक्षा 8वीं और 5वीं में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. जबकि एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो गई हैं. और आज यानी 27 फरवरी से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news