भोपाल में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान बड़ा हादसा, सिलेंडर लीक होने से 11 लोग झुलसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2662697

भोपाल में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान बड़ा हादसा, सिलेंडर लीक होने से 11 लोग झुलसे

MP News: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान एक घर में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो गई और दीपक जलाते समय घर में आग लग गई, जिससे 11 लोग झुलस गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

भोपाल में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान बड़ा हादसा, सिलेंडर लीक होने से 11 लोग झुलसे

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके में महाशिवरात्रि पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. घर में रखे सिलेंडर से गैस लीक हो गई, जिससे दीये जलाते समय आग लग गई, जिसकी वजह से 11 लोग झुलस गए. 3 पुजारी, 1 हलवाई और एक बच्ची समेत 11 लोग झुलस गए. पूजा में कुल 15 लोग शामिल थे, जिनमें से 4 लोग हादसे के वक्त घर से बाहर भाग गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. बागसेवनिया के आसाराम फेस 1 इलाके में यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: मां सुबह जगाती रही पर नहीं उठा बेटा, सोते वक्त साइलेंट अटैक से युवक की मौत, जल्द होने वाली थी शादी!

महाशिवरात्र पूजा के दौरान 11 लोग झुलसे
दरअसल राजधानी के बागसेवनिया क्षेत्र के आसाराम फेस 1 में महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान घर में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण आग लग गई. दीपक जलाने से हुए इस हादसे में 3 पंडित, 1 हलवाई और एक बच्ची समेत 11 लोग झुलस गए. घटना के समय घर में 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से 4 लोग हादसे के समय घर से बाहर भाग गए. क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें: MP बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, लाखों स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानें जरूरी गाइडलाइंस

आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि शिवरात्रि पूजा के दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में दीये से आग लग गई और पूरा घर आग की चपेट में आ गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसियों ने तुरंत आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया. घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news