SAMBHAL BRIEF: संभल में तनावपूर्ण हालात, इंटरनेट बंद के बाद स्कूलों की छुट्टी का हुआ ऐलान
Advertisement
trendingNow12528356

SAMBHAL BRIEF: संभल में तनावपूर्ण हालात, इंटरनेट बंद के बाद स्कूलों की छुट्टी का हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को हुई हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. प्रशासन की तरफ से 24 घंटों के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. साथ ही स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है. 

SAMBHAL BRIEF: संभल में तनावपूर्ण हालात, इंटरनेट बंद के बाद स्कूलों की छुट्टी का हुआ ऐलान
LIVE Blog

संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को किये जा रहे सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग जख्मी भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. घटना सी जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे हैं इस पेज पर.

24 November 2024
20:53 PM

संभल में कल बंद रहेंगे स्कूल

संभल में बिगड़े हालात को देखथे हुए इंटरनेट के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. फिलहाल सिर्फ एक दिन के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. कल के हालात देखने के बाद अगला आदेश जारी किया जाएगा. 

20:53 PM

24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद

संभल में हुई हिंसा के बाद हालात को देखते हुए डीएम ने बड़ा आदेश जारी किया है. IAS डॉ राजेन्द्र पेन्सिया  डीएम संभल तहसील में 24 घण्टे के लिए इंटरनेट सर्विसेज बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

19:04 PM

संभल हिंसा की पूरी रिपोर्ट

संभल में सर्वे करने की गई टीम पर किस तरह हमला हुआ और उसके बाद क्या-क्या हुआ पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

18:36 PM

'बच्चों को आगे खड़ा कर किया पथराव'

संभल में पथराव की घटना पर डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी ने कहा,'कोर्ट के आदेश के अनुपालन में वहां सर्वे किया गया था. हमने वहां पुलिस बल तैनात किया था. कुछ लोगों ने छोटे बच्चों को सामने खड़ा करके पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने हालात काबू करने की कोशिश की और असामाजिक तत्वों से शांति बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कुछ वाहनों में आग भी लगाई और पुलिस ने दंगा रोधी बंदूकें, आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया. 20 पुलिसकर्मी घायल हुए. हालात कंट्रोल में हैं. हमने 20 लोगों को हिरासत में लिया है.'

18:08 PM

'साजिश का हिस्सा था पथराव'

संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा,'वहां कोर्ट के आदेश के मुताबिक सर्वे किया गया था और उसके बाद वहां भीड़ जमा होने लगी. नारेबाजी बाद में अराजकता में बदल गई और पथराव शुरू हो गया. कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और प्रशासन ने बहुत शांति से हालात को संभाला. यहां तक ​​कि मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने भी शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बावजूद भीड़ ने पथराव किया. यह साजिश का हिस्सा था और स्थानीय लोगों ने भीड़ को सर्वे टीम को निशाना बनाने के लिए उकसाया.'

18:06 PM

मस्जिद से हुआ था ऐलान

बताया जा रहा है कि जैसे ही सर्वे खत्म होने के बाद मस्जिद से एलान हुआ कि सर्वे पूरा हो गया है उसके बाद अचानक भारी तादाद में भीड़ आई और पथराव शुरू कर दिया. 21 लोगों की हिरासत में लिया है. काफी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

17:44 PM

डिप्टी कमिश्नर समेंत 20 पुलिसकर्मी घायल

न्यायिक जांच के भी आदेश करवाएंगे. जानबूझकर लोगों को भेजा गया. कुछ लोगो ने मिलकर शहर को आग में झोंकने का काम किया. 4 पुलिस अधिकारी और 20 पुलिस पुलिस कर्मी और डिप्टी कमिश्नर घायल हुए हैं.

17:01 PM

कांग्रेस ने योगी प्रशासन पर उठाए सवाल

संभल हिंसा पर कांग्रेस नेता सचिन रावत ने कहा,'संभल में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं. उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद यह घटना हुई है. यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.'

16:58 PM

'सरकार बदलेगी न्याय का युग आएगा'

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल घटना का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुलिस फोर्स कार्रवाई करते हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में फायरिंग और पथराव होता दिखाई दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा,'संभल में शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ़ की उम्मीद न छोड़े. नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा.'

16:01 PM

हालात कंट्रोल में हैं: मंडलायुक्त

संभल में पथराव की घटना पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा,'सर्वेक्षण पूरा होने के बाद तीन दिशाओं से तीन समूहों द्वारा पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने हालात को संभालने के लिए आंसू गैस और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल किया. दूसरे समूह ने वाहनों को आग लगाना शुरू कर दिया और उन्होंने गोलीबारी भी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान पुलिस पीआरओ के पैर में गोली लग गई. डिप्टी कलेक्टर की हड्डी टूट गई. सीओ घायल हो गए और करीब 15 पुलिस जवान घायल हो गए. गोलीबारी में कुल 3 लोगों की मौत होने की खबर है. हालात कंट्रोल में है, हम उनके प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं.'

15:47 PM

संभल में मरने वालों की तादाद बढ़ी

संभल में हुई पत्थरबाजी में मरने वाली की तादाद 3 हो गई है. इससे पहले तक इस घटना में 2 दो लोगों के मरने की खबर थी. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह भी संभल पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा बवाल के बाद मंडल के कई जनपदों की फोर्स को बुलाया गया. बदायूं , रामपुर ,मुरादाबाद अमरोहा की पुलिस PAC और RAF के जवानों के साथ इलाके के चप्पे चप्पे पर तैनात. 

15:09 PM

'कोर्ट के आदेश की अवहेलना निंदनीय'

यूपी के संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा,'मैं इस घटना की निंदा करता हूं. कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश की अवहेलना करना निंदनीय है. अदालत के आदेश का पालन न करना बहुत बड़ा जुर्म है. योगी आदित्यनाथ के शासन में सभी को कानून और व्यवस्था के मुताबिक रहना होगा, चाहे समाज में उनका वर्ग या दर्जा कुछ भी हो.'

15:06 PM

संभल घटना पर क्या बोले बृजेश पाठक:

यूपी के संभल में पथराव की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा,'वे (एसपी) न्यायिक व्यवस्था पर उंगली उठाते हैं. जो टीम संभल गई थी, वह कोर्ट के आदेश पर गई थी. जो भी गलत हुआ है. उसमें पुलिस ने अपना काम किया है. पूरे प्रदेश की जनता आपको जान गई है और वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'

15:03 PM

संभल में तबाह हुए मकान:

संभल:शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए एक सर्वेक्षण टीम के पहुंचने पर पथराव की घटना हुई, जिसमें मकान तबाह हो गए और सड़कों पर पत्थर बिखर गए.

14:20 PM

Sambhal Firing: संभल हिंसा में दो की मौत की पुष्टि

संभल में एक 32 साल के नईम नाम के युवक की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. ऐसा परिवार वाले आरोप लगा रहे है.

14:00 PM

Sambhal news: हिंसा में दो की मौत

संभल हिंसा मामले में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। मौत का कारण क्या है पोस्टमार्टम से पता चलेगा। -एसपी संभल के मुताबिक

13:25 PM

 2 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM योगी आदित्यनाथ

ABVP के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में होंगे शामिल। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल। 22-24 नवंबर तक हो रहा ABVP का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन। गोरखपुर विवि में आयोजित है ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन.

12:55 PM

Akhilesh Yadav LIVE: यूपी उपचुनाव हार पर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा- हमारी हार नहीं हुई है, बीजेपी की साजिश जीती है. कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहाँ स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में रोक लिया गया. सच्चे और साहसी लोगों की शक्ति और सामर्थ्य संघर्षों से ही बढ़ती है. उप्र विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों विजयी उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से.

12:20 PM

Sambhal LIVE: सर्वे तय था.... साजिश भी तय थी

संभल में जी न्यूज़ की पड़ताल में पता चला है कि पुलिस पर पथराव भले ही अचानक हुआ था, लेकिन पत्थरों की तादाद और संतुलित आगजनी की वारदात सब एक सोची समझी साजिश लग रही है.   

 

12:10 PM

Sambhal Zee News EXCLUSIVE: संभल में ज़ी न्यूज़ की साहसिक रिपोर्टिंग

संभल में पथराव और आगजनी के बीच जी न्यूज़ के जाबांज रिपोर्टर्स मौके से हमारे पाठकों और दर्शकों को पल-पल का अपडेट दे रहे थे. टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. संभल हिंसा से आ रही एक और बड़ी खबर ये है कि संभल में हिंसा सुनियोजित साजिश के तहत की गई. ZEE NEWS की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि उपद्रवियों ने साजिश के तहत पुलिस पर बहुत बड़ी तादाद में पथराव किया. केवल और केवल पुलिस की गाड़ियों में आगजनी की गई. सबूत मिटाने के लिए उपद्रवियों ने CCTV भी तोड़ दिया. 

 

11:30 AM

Sambhal News: 12 लोगों को हिरासत में लिया गया : संभल पुलिस

संभल में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. मुरादाबाद जोन के डीआई मुनिराज ने कहा है कि फिलहाल संभल में शांति है. वहीं हिंदू पक्ष के वकील जैन ने कहा है कि सर्वे का काम पूरा हो गया है. सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए.

11:05 AM

डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान

संभल की घटना पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा- 'कानून तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.'

10:50 AM

मस्जिद के बाहर फोर्स तैनात

संभल में जामा मस्जिद के आस-पास भारी तांडव मचाया गया. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. कोर्ट कमीशन ने सर्वे का काम पूरा कर लिया. उनकी जान को खतरा हो सकता था. देश ऐसे हमलावरों को माफ नहीं करेगा.

10:31 AM

Sambhal Jama Masjid Survey: संभल की मस्जिद में सर्वे का काम पूरा

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो गया है. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे. सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ. आगजनी और पथराव से हालात बिगाड़ने की कोशिश की गई

10:15 AM

संभल की घटना चिंताजनक: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये देश के हालात बिगाड़ने की साजिश है. 

10:00 AM

संभल में सर्वे से पहले 'युद्ध' जैसे हालात

संभल के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. डीजीपी को हर घँटे रिपोर्ट जा रही है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि पथराव करके हालात और मत बिगाड़िये बात करिए और बातचीत से हल निकालिए.

09:35 AM

Sambhal News: पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े

संभल में मस्जिद और आस-पास से हो रहे पथराव के बाद पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसू गैस को गोले छोड़ने पड़े हैं. संभल पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून की पालना में जो काम हो रहा है, उसे शांतिपूर्वक करने दें.

09:00 AM

SAMBHAL NEWS: संभल में तनावपूर्ण हालात- मस्जिद का सर्वे रुका

यूपी के संभल में जामा मस्जिद को लेकर हो रहे सर्वेक्षण को बीच में रोकना पड़ा है. हालात बेकाबू होने के बाद ये फैसला लिया गया. भारी पथराव की वजह से सर्वे रोका गया है.

08:45 AM

UP DGP ON SAMBHAL STONE PELTING CASE: कोर्ट  के आदेश में संभल में सर्वे: DGP

यूपी की डीजीपी ने कहा, संभल में पुलिस पर पथराव होना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मस्जिद में सर्वे का कोर्ट के आदेश पर हो रहा है.

08:30 AM

Sambhal Jama Masjid Survey: संभल में आज भी सर्वे

यूपी के संभल से बड़ी ख़बर - जामा मस्जिद का आज भी होगा सर्वे. कोर्ट कमीशन की टीम सर्वे के लिए पहुंची. कुछ देर बाद मस्जिद पहुंचेगी टीम. जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावे. जामा मस्जिद का इलाका सील किया गया.

 

07:22 AM

Noida School cosed upto 25 November: नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास

नोएडा के सभी स्कूलों में 25 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. यानी सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश नोएडा, गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित कर दी थीं. जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने के कारण प्री-स्कूल से 12 वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के संबंध में 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था. आदेश के मुताबिक, जिले के सभी स्कूलों को उक्त आदेश का 25 नवंबर तक पालन करने का निर्देश दिया जाता है.

07:12 AM

Assam earthquake today news: असम में भूकंप

असम के पर्वतीय दीमा हसाओ जिले में शनिवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. घरों के पंखे और झालर हिलने लगीं. लोग डर गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.

07:10 AM

Khyber Pakhtunkhwa voilence : खैबर पख्तुनवा में भूकंप

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा. पाक मीडिया के मुताबिक अब तक 70 से ज्यादा की मौत.

07:05 AM

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम 'मन की बात' में क्या कहेंगे?

मन की बात कार्यक्रम के 116वीं कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन...सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री देश से कहेंगे अपने मन की बात.

 

06:49 AM

Maulana Tauqeer Raza: रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा का प्रोग्राम, रोकने के पूरा इंतजाम

रामलीला मैदान में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद मौलाना तौकीर रजा अपना कार्यक्रम करने पर अड़े हैं. उन्होंने कहा - तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक होगा कार्यक्रम. वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने मौलाना को निजामुद्दीन में रोकने का किया इंतजाम.

 

06:29 AM

Maulana Tauqeer Raza news: ‘अंदर ही अंदर भर रहा लावा, किसी दिन फट जाएगा ज्वालामुखी

इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 24 नवंबर को मुस्लिमों से इकट्ठा होने का आह्वान किया था. उनके कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. आयोजन का ऐलान रसूल की शान में गुस्ताखी के खिलाफ किया गया था. तौकीर रजा ने कहा कि भले ही पुलिस ने अनुमति नहीं दी हो, लेकिन हम रामलीला मैदान जाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस सबके बीच तौकीर रजा ने फिर भड़काने वाला बयान देते हुए कहा, 'अंदर-अंदर जो लावा भरा है. उसे किसी सूरत से निकालने की कोशिश है, वरना किसी दिन ये ज्वालामुखी फट जाएगा'.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news