Jammu Kashmir: आतंकवादियों की खैर नहीं, बिल से निकाल-निकालकर सेना बांट रही मौत, नाम है ऑपरेशन...
Advertisement
trendingNow12663641

Jammu Kashmir: आतंकवादियों की खैर नहीं, बिल से निकाल-निकालकर सेना बांट रही मौत, नाम है ऑपरेशन...

घाटी में आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन फाल' चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में सेना के वाहन पर फायरिंग के बाद आतंकियों की तलाश में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुंदरबनी सेक्टर के पेली फाल के जंगलों में आतंकियों ने सेना के वाहन फायरिंग की थी.

Jammu Kashmir: आतंकवादियों की खैर नहीं, बिल से निकाल-निकालकर सेना बांट रही मौत, नाम है ऑपरेशन...

Operation Fall: घाटी में आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन फाल' चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में सेना के वाहन पर फायरिंग के बाद आतंकियों की तलाश में बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुंदरबनी सेक्टर के पेली फाल के जंगलों में आतंकियों ने सेना के वाहन फायरिंग की थी. जिसके बाद घाटी में आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन फाल' शुरू हुआ और आतंकियों के खिलाफ चल रहे इस 'ऑपरेशन फाल' में अब सेना, पुलिस और CRPF के साथ SOG के कमांडों भी शामिल हो गए हैं.

जो सुंदरबनी में पेली फाल के जंगलों में सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानि SOG कमांडों को जंगलों में इस तरह के सर्च ऑपरेशन के लिए एक्सपर्ट माना जाता है.

जंगल में आतंकियों की तलाश, SOG ने संभाला मोर्चा

SOG दस्ते की बात करें तो ये वो दस्ता हैं जिसे आतंकियों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है, यही वजह है कि SOG को यहां पर तैनात किया गया है. सुंदरबनी में आतंकियों ने सेना के वाहन पर उस वक्त कई राउंड फायरिंग की थी. जब वो पेली फाल के जंगलों से गुजर रहे थे. जिसके बाद सेना, CRPF और पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू की और अब SOG के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और पूरे इलाक़े को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया. आतंकियों की तलाश में जवान चप्पे-चप्पे पर निगरानी करते दिखाई दिए.

चप्पे चप्पे पर SOG के जवान, आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन

इस दौरान सुंदरबनी की सड़कों पर नाकेबंदी हो गई. पूरे इलाके को सील कर दिया गया. इलाके की तरफ आने जाने वाले सारे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली जा रही ताकि अगर कोई दहशतगर्द नजर आए तो उसे जहन्नुम भेजा जा सके

जंगल में आतंकियों की तलाश- वाहनों की चेकिंग

यहां पर सुरक्षाबल पूरे इलाके को घर रही है, लगातार लोगों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जिससे आतंकियों में बौखलाहट है और यही वजह है कि सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे है. लेकिन सुरक्षाबन आतंकियों का हर मंसूबा नाकाम करने के लिए मुस्तैद है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news