Allu Arjun Bail update: अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से बेल (Allu Arjun Bail) मिल गई है. लेकिन रात 11.45 बजे तक उनकी रिहाई नहीं हो सकी है. उनके करोड़ों फैंस के मन में बस एक सवाल उमड़ रहा है कि आखिर इतने बड़े सेलिब्रेटी अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया और जमानत के बाद भी वो जेल में क्यों है?
Trending Photos
Allu Arjun Arrest inside story: पूरे देश में फिलहाल अल्लू-अर्जुन ट्रेंड कर रहे हैं. जिन्हें लेकर शुक्रवार दोपहर खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अल्लू अर्जुन की जेल-बेल से जुड़ा सबसे बड़ा और लेटेस्ट अपडेट ये है कि पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन को भले ही हाईकोर्ट से बेल मिल गई हो. लेकिन उसके कई घंटे बाद भी अब तक वो जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं. इस बीच सड़कों पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है, जो उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को कानूनी शिकंजे से राहत मिलने में कुछ समय और लग सकता है. इस बीच आइए आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी.
पुलिस घर से उठाकर ले गई
अल्लू-अर्जुन की जिस सुपरस्टार के दुनियाभर में आज करोड़ों फैंस हैं. वो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज खुद सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं, बल्कि पुलिस की गिरफ्त में उनकी मौजूदगी रही. पर्दे पर तो पुष्पा नहीं झुका नहीं, लेकिन असली जिंदगी में कानून के सामने उसे सिर झुकाना पड़ा. अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेडरूम से उठाकर ले गई.
'पुष्पा' की गिरफ्तारी की INSIDE STORY
जब अल्लू अर्जुन CM रेवंत रेड्डी का नाम भूल गए...
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी में एक एंगल और जुड़ा. दरअसल उनकी गिरफ्तारी की खबर आने के दौरान अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वो वीडियो पुष्पा की सक्सेस मीट का था.
दरअसल 5 दिन पहले पुष्पा फिल्म की सक्सेस मीट का आयोजन हुआ था. इस दौरान अल्लू अर्जुन विशाल स्टेज पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का नाम भूल गए थे. इसे प्रदेश के मुखिया के सम्मान से जोड़कर देखा गया और कहा गया कि अल्लू के नाम भूलने की वजह से उन्हें परेशान किया गया. हालांकि ज़ी न्यू़ज़ ऐसी कथित अटकल से जुड़ी खबरों की पुष्टि नहीं करता है.
कहा जा रहा है कि तेलंगाना में भले ही बीआरएस की सत्ता बदल गई, लेकिन तेलुगु फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा स्टेक अभी भी रेवंत रेड्डी के बजाय केसीआर के हाथों में है. ज्यादातर फिल्मी सितारे या अन्य हस्तियां केसीआर के दोस्त हैं. 2014 तक फिल्म इंडस्ट्री चंद्रबाबू नायडू के हाथ में थी. आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद 2014 में बीआरएस के सत्ता में आने के बाद पहले एक साल में फिल्म इंडस्ट्री के संबंध राज्य सरकार के साथ अच्छे नहीं थे. लेकिन एक साल बाद कई फिल्म अभिनेता, निर्माता तत्कालीन सीएम केसीआर के बेटे केटीआर के करीब हो गए और यह सिलसिला 2024 तक जारी रहा.
रेवंत रेड्डी के सीएम बनने के बाद अब भी ज्यादातर लोग केटीआर का ही समर्थन कर रहे हैं. इस कथित पॉलिटिकल वेंडेटा की बात करें तो रेवंत रेड्डी ने सबसे पहले फिल्म अभिनेता नागार्जुन के एन कन्वेंशन को ध्वस्त कर दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने 3 महीने पहले झील पर कब्जा करके इसे बनाया है. उसके बाद कांग्रेस सरकार में मंत्री के सुरेखा ने सामंथा और केसीआर के खिलाफ टिप्पणी की है. BJP नेता टी राजा ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को गलत ठहराया है.
पुष्पा' की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी की बात और आगे बढ़ाएं न सिर्फ बॉलिवुड अभिनेता बल्कि अभिनेता से नेता बने सांसद रविकिशन ने कहा, 'अल्लू-अर्जुन की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है. वो मेरे अच्छे दोस्त और अभिनेता हैं. कांग्रेस राज में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है. ये सभी एक्टर्स और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काला दिन है.' वरुण धवन मे भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सारी जिम्मेदारी एक्टर की नहीं होती'.
4 दिसंबर को क्या हुआ था?
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को मिली जेल-बेल की खबरों के साथ-साथ आज 4 दिसंबर की भी खूब चर्चा हुई. ये कहानी शुरू हुई हैदराबाद के संध्या थिएटर से. 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की सुपर-डुपर फिल्म पुष्पा-2 रिलीज होने वाली थी. उससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर खचाखच भरा हुआ था. अंदर सीटें कम थीं और बाहर फैंस का सैलाब उमड़ा था. अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए लोग पागल हो रहे थे.
भगदड़ के बाद हैदराबाद पुलिस हरकत में आई, FIR हुई और 9 दिन के बाद उन्हें आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. अल्लू अर्जुन को उनके बेडरूम से गिरफ्तार किया. सोशल मीडिया पर हैशटैग अल्लू अर्जुन अरेस्ट ट्रेंड करने लगा. 'पुष्पा झुकेगा नहीं'. ये डायलॉग लिखते हुए उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी को साजिश बताने लगे.