'मैं जनता से माफी मांगता हूं...', पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों कहा Sorry?
Advertisement
trendingNow12662821

'मैं जनता से माफी मांगता हूं...', पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों कहा Sorry?

PM Modi Sorry: एतिहासिक महाकुंभ 2025 का शानदार समापन हो गया है. इसको लेकर पीएम मोदी ने जनता जनार्दन से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं.

'मैं जनता से माफी मांगता हूं...', पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर क्यों कहा Sorry?

Pm Modi Sorry: महाकुंभ मेला 2025 का भव्य समापन हो गया. 45 दिनों तक चले इस ऐतिहासिक आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. महाकुंभ के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'एकता का महायज्ञ' बताया और सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधा के लिए माफी भी मांगी.

पीएम मोदी ने क्यों मांगी माफी?

Narendramodi.in पर लिखे अपने विचार की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने सभी से मांफी मांगी. उन्होंने लिखा,'मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था. मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से...मां यमुना से...मां सरस्वती से...हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा. जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं.'

महाकुंभ को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

इसके अलावा पीएम मोदी ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,'140 करोड़ देशवासियों की आस्था जब एक साथ एक जगह पर उमड़ती है, तो वह दृश्य अविस्मरणीय बन जाता है. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हमने यही अद्भुत दृश्य देखा. यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक एकता और अखंडता का प्रतीक है.' पीएम मोदी ने आगे कहा,'जब कोई राष्ट्र अपनी सदियों पुरानी दासता की मानसिकता को तोड़कर आगे बढ़ता है और एक नए आत्मविश्वास के साथ खुली हवा में सांस लेता है, तो उसी तरह के नजारे सामने आते हैं, जैसे हमने इस महाकुंभ में देखे.'

शानदार आतिशबाजी और भव्य समापन समारोह

महाकुंभ मेले का समापन बेहद भव्य तरीके से हुआ. संगम तट पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी और लेज़र लाइट शो का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शानदार नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

66.21 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि इस महाकुंभ में 66.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस आयोजन में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान राजनेता, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी, उद्योगपति और आध्यात्मिक गुरुओं समेत सभी लोग इस पावन अवसर का हिस्सा बने.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news