आज का मौसम: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के मौसम (Mausam) में बदल गया है. पहाड़ों में भारी बर्फबारी और बारिश से दिल्ली की ठंड बढ़ गई है. इस बीच समंदर में चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclone Storm Fengal) ने लोगों की टेंशन बढ़ दी है. इसे लेकर मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
Cyclone Fengal Rain Alert: चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अपडेट देते हुए चेतावनी जारी की है. यह साइक्लोन तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है. आपको बताते चलें कि इसकी मौजूदगी की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. आज भी फेंगल को लेकर कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है. ऐसे में अगर आप वहां के निवासी हैं या आपको आज उन जगहों पर जाना है तो संभलकर रहने की जरूरत है. क्योंकि ट्रेन और फ्लाइट को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग की चेतावनी-स्कूल भी बंद
आईएमडी के मुताबिक, 'बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर गहरा दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 3 किमी प्रति घंटे की गति के साथ धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. अगले चंद घटों में इसका असर और साफ दिखने लगेगा. चक्रवाती तूफान से संभावित नुकसान की आशंका बढ़ गई है. ये उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और एक गहरे दबाव के रूप में 30 नवंबर की सुबह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के पास पहुंचेगा.
इन जगहों पर संभलकर!
भारी बारिश के कारण, पुडुचेरी और कराईकल में सभी सरकारी और निजी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों में गुरुवार 28 नवंबर, 2024 को छुट्टी घोषित कर दी गई है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के कारण चेन्नई समेत कई तटीय शहरों के बीचों पर तेज हवाएं चल रही हैं. IMD के मुताबिक, गहरे दबाव के उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए खास चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार शाम तक चक्रवाती तूफान की ताकत और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने गुरुवार 28 नवंबर के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होगी. सुबह और रात के तापमान में गिरावट का दौर तेज होने वाला है. ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि दांत कटकटाने वाली कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ेगी और दिल्ली की उस मशहूर सर्दी के मौसम का इंतजार कर रहे लोगों को अभी करीब 10 दिनों का इंतजार और करना पड़ सकता है. आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री के बीच रह सकता है.
कोहरे के चलते एक दिसंबर से ये ट्रेनें रद्द
1 दिसंबर से लखनऊ आनंद विहार समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रद्द, कोहरे के कारण रेलवे ने लिया कम यात्रियों वाली ट्रेनें रद्द करने का फैसला 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा निरस्तीकरण. नई दिल्ली से हर बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 2024, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.
डिब्रूगढ़ से रोजाना चलने वाली 15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2024, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी.