Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है. इस दौरान कुछ लोग बिना बुलाए समारोह में घुसकर डीजे पर नाचने लगे.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हिंसा का मामला सामने आया है. मंगलवार रात को कासमपुर गांव में सुरेंद्र के परिवार में बेटी की शादी हो रही थी, और चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान कुछ लोग बिना बुलाए समारोह में घुसकर डीजे पर नाचने लगे. जब शादी के परिवार के लोगों ने उन्हें मना किया, तो यह लोग गुस्से में आ गए और बारातियों के साथ मारपीट करने लगे.
इतने लोग हुए घायल
सुरेंद्र के परिवार के लोगों ने इन लोगों को समारोह से बाहर कर दिया, लेकिन बाद में कुछ देर में वे लोग एक कार में सवार होकर वापस आए और बारातियों पर कार चढ़ा दी. कार की टक्कर से सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति के गर्दन में फ्रैक्चर हो गया. घटना के बाद आरोपियों ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन बारातियों ने उनका पीछा किया और कार को रोक लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने 27 HCS अधिकारियों को IAS में प्रमोशन देने की दी मंजूरी
पुलिस कर रही मामले जांच
घायल हुए 7 लोगों को मेरठ के सुभारती अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इनमें से 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.
Input- Piyush Gaur