गुड़गांव के नीचे बहती थी ये नदी?

Renu Akarniya
Jan 22, 2025

दिल्ली एनसीआर की हाईटेक सिटी के बारे में सभी लोग जानते हैं.

मगर क्या आप जानते हैं कि गुड़गांव के नीचे एक नदी बहती थी.

इस नदी को सुखाकर इस पर गुड़गांव को बसाया गया था.

यह नदी जयपुर के जीतगढ़ से निकलकर दिल्ली में प्रवेश करती थी.

जयपुर से अलवर, रेवाड़ी. गुड़गांव फिर दिल्ली के नजफगढ़ नाले से होते हुए यह नदी यमुना में मिल जाती थी.

इतिहासकारों की मानें तो 1980 तक इस नदी में पानी मौजूद था.

मगर उस साल बारिश काम होने से इसका जलस्तर घटा और फिर धीरे-धीरे सूखती चली गई.

इस नदी के सूखने के बाद गुड़गांव में औद्योगीकरण होने लगा, जिससे नदी गायब हो गई थी.

इस नदी का नाम है साहिबी नदी.

VIEW ALL

Read Next Story