Vijender Gupta old Video: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को जब स्पीकर पद की जिम्मेदारी सौंपी है, वह एक ऐतिहासिक पल रहा. मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने को लेकर जब विपक्ष ने हंगामा शुरू किया तो स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों को आड़े हाथ लिया. इस बीच विधानसभा में 10 साल पुराना उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जब सदन में हंगामा करने पर मार्शलों ने उन्हें उठाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दरअसल 30 नवंबर 2015 का दिन था. भाजपा विधायक ओपी शर्मा के खिलाफ तत्कालीन AAP विधायक अलका लांबा पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कार्रवाई पर सदन में हंगामा शुरू हो गया. इस बीच स्पीकर राम निवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को सदन से बाहर जाने को कहा, लेकिन जब उन्होंने जाने से मना कर दिया तो मार्शलों की मदद से उन्हें सदन के बाहर करवा दिया था.