Latest Crime video: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में घर से खींचकर एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी का है जहां पर शाद नाम के व्यक्ति की पिटाई उसके चचेरे भाइयों और उसके साथियों ने पैसे के विवाद को लेकर कर डाली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसीपी लोनी बॉर्डर अजय कुमार सिंह के मुताबिक 25 फरवरी को आरोपी रिजवान, अरमान, अयूब पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों ने पैसे के लेनदेन में शाद पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने उसे घर से खींचकर सड़क पर गिराया और उसके बाद लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया. इस घटना में परिवार के कुछ सदस्यों को भी चोटें आई हैं. पीड़ित शाद के भाई इरशाद ने शिकायत दर्ज कराई है.