Delhi Accident Video: द्वारका सेक्टर 12 में सोमवार को कार चला रहे शख्स की जान जाते-जाते बची. केएम चौक के पास सर्विस लेन का हिस्सा अचानक ढह गया और कार उसमें जा गिरी. जिस सड़क पर ये हादसा हुआ, उनका निर्माण आप सरकार के समय ही हुआ था, लेकिन मटियाला के पूर्व विधायक गुलाब सिंह यादव ने ये वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साध दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा-शपथ लेने के तुरंत बाद भाजपा तीव्र गति से काम पर लगी. ये मटियाला विधानसभा में द्वारका का K M Chowk हैं, जहां सांसद से लेकर विधायक और निगम पार्षद सभी भाजपा के है. दिल्ली वाले सतर्क रहे, तैयार रहे, अभी पूरे पांच साल सहना है. गुलाब सिंह अपने पोस्ट से बताना चाह रहे हैं कि मतदाताओं ने दिल्ली की बागडोर बीजेपी को थमाकर कितनी बड़ी गलती की है.