Delhi Famous Shiv Mandir: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार है. इस दिन भक्त भगवान शिव के दर्शन के मंदिरों में जाते हैं और जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में अगर दिल्ली के फेमस शिव मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के कुछ खास और पौराणिक शिव मंदिर के बारे में बताते हैं.
Mangal Mahadev Birla Kanan Temple: दिल्ली-गुड़गांव NH-8 के पास मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर है, जिसका निर्माण 90 के दशक में हुआ है. इस मंगिर में भगवान शिव की 11 फीट ऊंची प्रतिमा है.
Chandni Chowk, Gauri Shankar Mandir: दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर 800 साल पुराना है. भगवान शिव के एक मराठी भक्त ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. पैराणिक कथाओं के अनुसार, भोलेनाथ का भक्त और मराठा सिपाही युद्ध में घायल हो गया था और उसने भगवान शिव से अपनी स्वास्थ्य के लिए गुहार लगाई. शिव की कृपा से वह ठीक भी हो गया था. जिसके बाद उसने इस मंदिर का निर्माण करवाया.
Nili Chhatri Mandir: जमुना बाजार में स्थित नीली छतरी मंदिर बेहद पुराना है. पुरानी कथाओं के अनुसार, पांडू पुत्र युधिष्ठिर ने मंदिर का निर्माण करवाया था.
Gufa Wala Shiv Temple: दिल्ली के प्रीत विहार में गुफा वाला शिव मंदिर है, जिसका निर्माण 22 साल पहले हुआ था. इस मंदिर को आकर्षक तरीके से बनाया गया है.
Dudheshwar Nath Temple: दिल्ली के निकट गाजियाबाद में स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर हिंडन नदी से कुछ दूरी पर है. ऐसा कहा जाता है रावण के पिता इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते थे.