Noida News: दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शिव मंदिर को इस अवसर पर सुंदर फूलों और लाइटों से सजाया गया है. यहां पर बीती रात से ही दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था.
Trending Photos
Noida News: महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस विशेष दिन के लिए मंदिरों के कपाट सुबह 5 बजे खोले गए, लेकिन इसके पहले ही सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. भक्तों ने भगवान शिव के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों की ओर रुख किया. इस दिन की अहमियत को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मंदिरों के आसपास तैनात की गईं हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
फूलों और लाइटों से सजाया गया मंदिर
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शिव मंदिर को इस अवसर पर सुंदर फूलों और लाइटों से सजाया गया है. यहां पर बीती रात से ही दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था. गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी हर साल महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. यहां आसपास के कई जिलों से लोग भगवान शिव पर जल चढ़ाने के लिए आते हैं, जिसके कारण मंदिर के आसपास के रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाता है. श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें- मेरठ से दिल्ली तक जून में दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, 82 KM की यात्रा केवल 50 मिनट में
DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने शिवालयों और मंदिरों का किया दौरा
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में DCP सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने महाशिवरात्रि के मौके पर सेंट्रल नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के शिवालयों और मंदिरों का दौरा किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए. इसके अलावा, महाशिवरात्रि के मद्देनजर DCP ने थाना बिसरख क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और वहां के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाने की सलाह दी. इस प्रकार प्रशासन की यह तैयारी यह सुनिश्चित करती है कि श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर मिले और उनकी सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए.