Haryana Nikay Chunav: गुरुग्राम की अनियमित कॉलोनियां होंगी नियमित, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2657961

Haryana Nikay Chunav: गुरुग्राम की अनियमित कॉलोनियां होंगी नियमित, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

Haryana Nikay Chunav: गुरुग्राम से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीमा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आज उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी किया. 

Haryana Nikay Chunav: गुरुग्राम की अनियमित कॉलोनियां होंगी नियमित, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

Haryana Nikay Chunav 2025: गुरुग्राम में रविवार को कांग्रेस ने निगम चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया गया. गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस मौके पर मौजूद रहे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस से मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पहुंच भी मौजूद रहीं. इस मौके पक कांग्रेस के कई बड़े नेता उपस्थित रहे. 

हरियाणा कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी
गुरुग्राम से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीमा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आज उनके चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी किया, जिसमें कई बड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने का भी मुद्दा रखा गया. 

ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाया 
कांग्रेस की तरफ से अपना चार पेज का घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी, गुरुग्राम नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प, पूरे शहर में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी वादा कांग्रेस की तरफ से किया गया. वहीं सबसे महत्वपूर्ण समस्या प्रदूषण की है और इसे भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त कैसे बनाया जा सकता है. कांग्रेस ने अनियमित कॉलोनी को नियमित करने के लिए एक पॉलिसी बनाने का दावा भी अपने घोषणा पत्र में किया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi नगर निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 12000 अस्थायी कर्मचारी होंगे पक्के- आतिशी

ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा 
गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और जाम से निजात दिलाने के लिए भी इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है. कांग्रेस ने कहा कि इसका स्थाई समाधान किया जाएगा. इस घोषणा पत्र में न केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा के तमाम शहरों और नगर निगम को लेकर कांग्रेस की तरफ से वादा किया गया है. कांग्रेस की तरफ से नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के सभी नगर निगम में इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी और इसी घोषणा पत्र के तहत पूरे हरियाणा में विकास कार्यों को गति दी जाएगी.

मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पहुंच ने कहा कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा के नगर निगम चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र में वो तमाम बाते है जो हर एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल वादे करती है, काम नहीं. जबकि कांग्रेस जो कहती है वो करती है.

Input: Devender Bhardwaj