Haryana Nikay Chunav: बगावत पर BJP की बड़ी कार्रवाई,चुनाव से पहले 78 नेताओं को पार्टी से निकाला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2660513

Haryana Nikay Chunav: बगावत पर BJP की बड़ी कार्रवाई,चुनाव से पहले 78 नेताओं को पार्टी से निकाला

Haryana Civic Body Election 2025: बीजेपी ने जिन नेताओं को पार्टी से निकाला, उनमें गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया भी शामिल हैं. जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य संगठन में अनुशासन बनाए रखना और चुनाव से पहले एकता का संदेश देना है.

Haryana Nikay Chunav: बगावत पर BJP की बड़ी कार्रवाई,चुनाव से पहले  78 नेताओं को पार्टी से निकाला

Haryana Nikay Chunav 2025 : हरियाणा निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 2 मार्च को होगा. इससे पहले बीजेपी ने बागी नेताओं पर नकेल कस दी है. बीजेपी ने मंगलवार को 78 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जो नेता निष्कासित किए गए, उनमें गुरुग्राम नगर निगम के 44, मानेसर नगर निगम के 33 नेता और पटौदी का एक नेता शामिल है. इनमें से कुछ नेता पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे बीजेपी ने अनुशासनहीनता माना है.fallback

काफी विचार विमर्श के बाद निष्कासन का फैसला प्जिला अध्यक्ष कमल यादव ने लिया. उन्होंने उन कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी करते हुए लिखा कि उन सभी को जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं या फिर पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है.

fallback

इन नेताओं की प्राथमिक सदस्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. बीजेपी ने जिन नेताओं को पार्टी से निकाला, उनमें गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव और पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया भी शामिल हैं. जिला अध्यक्ष कमल यादव ने एक पत्र जारी कर कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य संगठन में अनुशासन बनाए रखना और चुनाव से पहले एकता का संदेश देना है.

हिसार में बागियों से गलबहियां
इधर हिसार में बीजेपी से बगावत कर चुके पूर्व मेयर गौतम सरदाना और भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे तरुण जैन ने पार्टी में वापसी का रास्ता बना लिया है. विधानसभा चुनाव में दोनों ने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इसके बाद पूर्व मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि दोनों की वजह से वह चुनाव हारे. अब गौतम सरदाना ने मेयर उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर बीजेपी के करीब आने की कोशिश की है. इधर PWD मंत्री रणबीर गंगवा तरुण जैन के घर पहुंच गए. तरुण जैन ने मेयर उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देने की घोषणा कर दी. 

जो टिकट के लिए लाइन में थे, वो कर रहे विरोध 

मानेसर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदरलाल यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी आज बीजेपी की बुराई कर रहे हैं, बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं, वह टिकट वितरण से पहले कई दिन लाइन में खड़े होकर बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने सोच समझकर टिकट वितरण किया. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता कमल के फूल को ही जिताएगी. सुंदर लाल यादव मंगलवार को मानेसर निगम के ढाणा गांव में प्रचार करने पहुंचे थे.