Haryana News: हरियाणा सरकार ने 27 HSC अधिकारियों को IAS के पद पर प्रमोट करने की मंजूरी दी है. यह प्रमोशन मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बनाई गई एक कमिटी द्वारा मंजूर किया गया है, जो कि 2002 से लेकर 2004 बैच के HSC अधिकारियों से संबंधित है.
Trending Photos
Haryana News: हरियाणा सरकार ने 27 HSC (हरियाणा सिविल सर्विस) अधिकारियों को IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के पद पर प्रमोट करने की मंजूरी दी है. यह प्रमोशन मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बनाई गई एक कमिटी द्वारा मंजूर किया गया है, जो कि 2002 से लेकर 2004 बैच के HSC अधिकारियों से संबंधित है. अब इन अधिकारियों के प्रमोशन के लिए संबंधित फाइलें UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजी जाएंगी जो कि अंतिम मंजूरी देगा.
पहला प्रस्ताव और बाधाए
हरियाणा सरकार ने पहले ही 2002 बैच के HCS अधिकारियों के प्रमोशन का प्रस्ताव UPSC को भेजा था. हालांकि उस समय एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए थे, जिससे इस प्रमोशन की प्रक्रिया में रुकावट आई. एसीबी ने उन अधिकारियों को भी इस मामले में शामिल किया था, जिनका चयन HPSC द्वारा किया गया था, जिस कारण यूपीएससी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया. इसके बाद य ने हरियाणा सरकार से स्पष्टीकरण मांगा और कानूनी राय के बाद ही प्रमोशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंजूरी दी.
प्रमोशन की प्रक्रिया
अब, हरियाणा सरकार ने 2002, 2003, और 2004 बैच के अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया एक साथ शुरू कर दी है. इस संबंध में 2020 से 2024 तक के अलग-अलग बैचों के लिए प्रमोशन के पद तय किए गए हैं.
2020 बैच के लिए 3 पद, 2021 बैच के लिए 4 पद, 2022 बैच के लिए 8 पद, 2023 बैच के लिए 10 पद, और 2024 बैच के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में नॉनवेज पर बवाल, ABVP और SFI के बीच हिंसा
प्रमोशन के लिए चयनित अधिकारी
इस लिस्ट में कुल 27 एचसीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें आईएएस के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इन अधिकारियों में प्रमुख नाम शामिल हैं. वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा,डॉ. सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, संवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता, नवीन कुमार आहूजा. यह प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और यूपीएससी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इन अधिकारियों को आईएएस के पद पर प्रमोट किया जाएगा.