Delhi News: दिल्ली में मुनीम की हत्या, लाखों की लूट, बदमाशों ने गोली मारकर स्कूटी छीनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2662703

Delhi News: दिल्ली में मुनीम की हत्या, लाखों की लूट, बदमाशों ने गोली मारकर स्कूटी छीनी

Delhi Crime News: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार रात को एक भयावह घटना हुई. 1 स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसकी स्कूटी समेत लाखों रुपये लूट लिए गए.

Delhi News: दिल्ली में मुनीम की हत्या, लाखों की लूट, बदमाशों ने गोली मारकर स्कूटी छीनी

Delhi News: दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार रात को एक भयावह घटना हुई, जिसमें 1 स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसकी स्कूटी समेत लाखों रुपये लूट लिए गए. पुलिस के अनुसार, मुनीम अपनी फैक्ट्री के मालिक की नगदी लेकर स्कूटी से कहीं जा रहा था. तभी घात लगाए हुए लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने उसे निशाना बनाया.

घटनास्थल और घटना का समय
घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है जब मुनीम अपने काम से निकलकर फैक्ट्री से बाहर जा रहा था और स्कूटी में लगभग 6.30 लाख रुपये लेकर जा रहा था. बदमाशों को उसकी यात्रा की पूरी जानकारी पहले से थी, जिसके चलते वे उधम सिंह पार्क के पास मुनीम का पीछा कर रहे थे.

गोली मारकर लूट की वारदात
जैसे ही मुनीम अपनी स्कूटी पर फैक्ट्री से बाहर निकला, आरोपियों ने उसे रुकवाया और सीने में गोली मार दी. हालांकि, घायल होने के बावजूद मुनीम बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और उसकी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए. मुनीम की स्कूटी के अंदर लगभग 6.30 लाख रुपये नकद थे, जिसे बदमाशों ने लूट लिया. 

लुटेरों की पहचान और उनकी गतिविधि
यह बताया जा रहा है कि छह अपराधी मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद बदमाशों ने स्कूटी को दिल्ली के अलीपुर इलाके में फेंक दिया था, लेकिन पैसे और बैग लेकर वे फरार हो गए.

पुलिस की प्रतिक्रिया और जांच
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. यह घटना पुलिस के लिए शर्मनाक मानी जा रही है, क्योंकि यह वारदात सरेआम और दिल्ली जैसे बड़े शहर में हुई है. यह पूरी घटना दिल्ली के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और पुलिस पर यह दबाव डालती है कि वह जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने में सफल हो.

ये भी पढ़ें- भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में बन रहा है अंतरिक्ष से दिखने वाला ॐ चिन्ह

पीड़ित मुनीम और उसके परिवार
मुनीम, जो पिछले कई सालों से फैक्ट्री में काम कर रहा था. उसकी हत्या से उसका परिवार गहरे शोक में है. पुलिस इस मामले की जांच करके अपराधियों को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रही है. अब सबकी निगाहें पुलिस पर हैं कि वे इन घातक लुटेरों को पकड़ने में कब तक सफल होते हैं.

Input- Neeraj Sharma