Mohan Singh Bisht: मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2663333

Mohan Singh Bisht: मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

Mohan Singh Bisht News: दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया. अब इन विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान बिना विपक्ष की मौजूदगी में मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है.

Mohan Singh Bisht: मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर

Mohan Singh Bisht News: दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने समर्थन किया. इसके बाद बहुमत के साथ मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर चुने गए हैं. मगर बता दें कि इस प्रक्रिया के दौरान विधानसभा में विपक्ष मौजूद नहीं था. 

बिना विपक्ष के मोहन सिंह बिष्ट को चुना विधानसभा का डिप्टी स्पीकर
बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया. अब इन विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई. इस दौरान बिना विपक्ष की मौजूदगी में मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है.

छह बार के विधायक हैं मोहन सिंह बिष्ट 
मोहन सिंह बिष्ट छह बार के विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा. मोहन बिष्ट ने AAP के आदिल अहमद खान को 17 हजार से अधिक वोट से हराकर जीत दर्ज की.  

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में विपक्षी विधायकों को जाने से रोका, आतिशी ने किया विरोध

पांच बार करावल नगर सीट से चुने गए बिष्ट
इससे पहले मोहन बिष्ट ने करावल नगर सीट से जीत दर्ज की थी. वह इस सीट से पहली बार 1998 में जीते थे और 2003, 2008 और 2013 तक विधायक रहें. इसके बाद 2015 में कपिल मिश्रा से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद फिर 2020 में फिर से करावल नगर सीट से जीते. बता दें कि 2015 में कपिल मिश्रा में AAP में थे और बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए. BJP ने इस बार कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया. उन्होंने यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की 

क्या होता है डिप्टी स्पीकर का काम?
दिल्ली विधानसभा में रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता स्पीकर हैं. विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिप्टी स्पीकर का पद बहुत जरूरी होता है. सदन में अगर स्पीकर मौजूद नहीं होते हैं तो डिप्टी स्पीकर ही सदन की कार्यवाही को संभालते हैं.