Greater Noida News: गिरफ्तार युवती ने बताया किउसने बादल और प्रिंस के साथ मिलकर थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद में 2 नवंबर 2024 को एक अन्य मकान मालिक तथा उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था और समझौते के नाम पर उससे 5.5 लाख रुपये वसूले थे.
Trending Photos
Greater Noida Honey Trap Gang Busted: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य लोगों को रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर उन्हें कैश ठग लेते थे. पुलिस ने यह कार्रवाई एक शिकायत मिलने के बाद की. पुलिस के मुताबिक आरोपी जिस व्यक्ति को अपना शिकार बनाते थे, मोती रकम वसूलने तक उन पर मानसिक दबाव बनाए रखते थे.
पुलिस को 22 फरवरी को एक कॉल मिली, जिसमें बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह ने बताया कि एक लड़की के साथ रेप हुआ है. पूछताछ के दौरान कथित पीड़िता जेहरा ने सुबह 7:30 से 8:30 के बीच की घटना बताई। जब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों की गवाही ने उसकी कहानी को संदिग्ध बना दिया. पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि लड़की के पिता नहीं हैं और वह अपनी मां से झगड़कर अकेली रहती है. वह पिछले दो साल से बादल के मकान में रह रही थी. बादल और प्रिंस उसके मुंहबोले भाई हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad में चलती कार में महिला से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में बोतल डालने की कोशिश
ये भी पढ़ें: Ghaziabad में फिर GDA का बुलडोजर एक्शन, 11 बीघा पर बनी अवैध कॉलोनी को गिराया
बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पाया कि वह अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में भी मामला दर्ज है। उसके नाम पर 11 मुकदमे हैं और उसने गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई का सामना किया है. काफी छानबीन और स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 26 फरवरी को बादल डेढ़ा उर्फ कालू सिंह, प्रिंस और महिला आरोपी जेहरा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 40 हजार कैश भी बरामद किया गया.
गाजियाबाद में एक शख्स से ठग लिए थे 5.5 लाख
गिरफ्तार युवती ने बताया किउसने बादल और प्रिंस के साथ मिलकर थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद में 2 नवंबर 2024 को एक अन्य मकान मालिक तथा उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. उस समय उसे उस घर में रहते हुए आठ दिन ही हुए थे. इसके बाद 17 नवंबर को कार्रवाई न करने के लिए एक समझौता पत्र थाने में दिया था. जब पुलिस ने उस मकान मालिक से बात की तो उसने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी थी कि बलात्कार के मामले में उसके बेटे को सजा हो सकती है. इस मामले में भी समझौता करने के लिए 5.5 लाख रुपये की मांग की गई थी. दबाव में आकर उसने गैंग को पूरे पैसे थे. इसके बाद युवती ने पास में ही दूसरा कमरा लिया और तीन दिन बाद मकान मालिक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. शिकायतकर्ता मकान मालिक ने दबाव में आकर 2.5 लाख रुपये देने की हामी भर दी और 40 हजार रुपये दे दिए.