Delhi News: आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबासाहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल देश के वीर सपूतों का अपमान है, बल्कि दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लिए भी अपमानजनक है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता अतिशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है. यह मुलाकात दिल्ली विधानसभा से 21 विधायकों के निलंबन के संबंध में होगी. पत्र में लिखा कि जब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध किया तो विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 25 फरवरी को 21 विधायक को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
दिल्ली विधानसभा में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह जी की तस्वीरें हटाकर शहीदों और दलितों के अपमान और विधानसभा में AAP विधायकों के प्रवेश पर रोक लगाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष @AtishiAAP जी ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए लिखा पत्र pic.twitter.com/UzA7xgsjNF
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2025
AAP के 21 MLA को निलंबित और विधानसभा परिसर में एंट्री नहीं दी
पत्र में अतिशी ने कहा, मैं आपके ध्यान में एक बहुत गंभीर और संवेदनशील मामले लाना चाहती हूं, जो भारतीय लोकतंत्र पर सीधा हमला है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने बाबासाहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों से हटा दिया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल देश के वीर सपूतों का अपमान है, बल्कि दलित, पिछड़े और वंचित समाज के लिए भी अपमानजनक है. पत्र में लिखा कि जब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध किया तो विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 25 फरवरी को 21 विधायक को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया.
लोकतंत्र की हत्या
उन्होंने आगे कहा, 27 फरवरी को जब आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली विधानसभा जा रहे थे तो उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा भारी बैरिकेडिंग के जरिए रोका गया. अतिशी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और कहा कि यह पहली बार है जब विपक्ष को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi: मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
जनता के मुद्दों को कौन उठाएगा?
विपक्ष की नेता अतिशी ने कहा, अगर विपक्ष को इस तरह रोका जाता है तो जनता के मुद्दों को कौन उठाएगा? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों का होना आवश्यक है, ताकि आम लोगों की आवाज सुनी जा सके.
राष्ट्रपति से मुलाकात की अपील
आम आदमी पार्टी के नेता ने राष्ट्रपति से कहा कि वे शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक का समय निर्धारित करें. उन्होंने कहा, यह सिर्फ दिल्ली का मामला नहीं है, बल्कि पूरे देश के लोकतंत्र पर संकट का संकेत है. अतिशी ने राष्ट्रपति से अपील की कि वे इस गंभीर मामले पर तुरंत संज्ञान लें और आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ मुलाकात का समय तय करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेंगे और 28 फरवरी को मुलाकात का समय निर्धारित करेंगे.