Delhi Cold Wave: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा तेजी से गिरकर 5 डिग्री से नीचे चला गया और बुधवार (11 दिसंबर) इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिन में तापमान और गिर सकता है.
Trending Photos
Delhi Coldest Morning: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम शुरू हो गया है और बुधवार (11 दिसंबर) इस सर्दी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. इस सर्दी का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है और पारा तेजी से गिरकर 5 डिग्री से नीचे चला गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिन में तापमान और गिर सकता है. दिल्ली में एक दिन पहले मंगलवार (10 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था.
टूट गया सर्दी का रिकॉर्ड
दिल्ली में बुधवार (11 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया और पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया, क्योंकि पिछले साल 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंचा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, 'सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है. पिछले साल 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.'
साल 1930 में 0 डिग्री पहुंच गया था तापमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी (IMD) ने बताया कि स्टेशन पर अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. दिल्ली में बुधवार (11 दिसंब) सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत रहा, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
राजस्थान में माइनस में तापमान, जमी बर्फ
इस बीच राजस्थान में तापमान माइनस में पहुंच गया और बर्फ जम गई. राजस्थान का सबसे ठंडा शहर फतेहपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माउंट आबू में भी तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया और कई इलाकों में कार पर गिरी ओस की बूंदें जम गईं. मौसम विभाग ने 17 जिलों में कोल्डवेव चलने की चेतावनी जारी की है, जिसमें राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिले शामिल हैं.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी खराब
इस बीच, दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में रही, हालांकि आंकड़ा ‘मध्यम’ श्रेणी के करीब था. सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 207 रहा और एक दिन पहले एक्यूआई 223 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)