Bettiah News: जनता की योजनाओं पर सरकारी अफसरों की मौज, बीजेपी सांसद ने पकड़ी गड़बड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663506

Bettiah News: जनता की योजनाओं पर सरकारी अफसरों की मौज, बीजेपी सांसद ने पकड़ी गड़बड़ी

Bettiah News: बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया नगर निगम के बड़े राज से पर्दा हटाया है. जहां जनता को मिलने वाली सुविधाओं को सरकारी अफसरों के नाम पर दी जा रही थी.

बेतिया नगर निगम

बेतिया: बीजेपी सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बेतिया नगर निगम के आयुक्त का बड़ा गड़बड़झाला पकड़ा है. नगर निगम का काम जहां आम जनता के लिए होता है लेकिन बेतिया में नगर निगम द्वारा जनता को मिलने वाली सुविधाओं को अधिकारियों के भलाई में लगाया जा रहा है. बेतिया के एसपी कार्यालय, डीएसपी कार्यालय. एसडीएम कार्यालय से आए आधा दर्जन पत्रों को प्रोसिडिंग में शामिल कर लिया गया है और योजनाओं को पास करने की योजना बनाई जा रही है. सांसद ने इस बड़ी चोरी को पकड़ा है. सरकारी कार्यालय से आधा दर्जन पत्र नगर निगम को आया है. जिसमें ये बताया गया है कि कहां सौंदर्यीकरण करना है, शेड लगाना है शौचालय का निर्माण करना और मिट्टी भरने का काम करना है. नगर निगम ने इस पत्र को प्रोसिडिंग में शामिल कर लिया है. बोर्ड की बैठक में यह बड़ा गड़बड़झाला सांसद ने पकड़ा है.

सांसद डॉ संजय जायसवाल का कहना है कि अगर इस पत्र को मैं वरीय पदाधिकारियों को दे दूं तो इन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई हो जाएगी. सभी का सस्पेंशन तक हो सकता है. यह बेतिया की जनता की योजनाओं को लूटने का काम चल रहा है. सांसद ने बताया कि किसी भी एसपी को डीएसपी को एसडीएम को यह अधिकार नहीं है कि वह नगर निगम में रेकमेंडे करे और नगर आयुक्त प्रोसिडिंग में शामिल कर ले. अगर मैं यह ऊपर दे दूं तो इनका सस्पेंशन का नौबत आ जायेगा.

सरकारी कर्मचारी को यह पावर नहीं है कि वह बोर्ड को आवेदन दे और बोर्ड से पास हो जाए. नगर निगम के आयुक्त ने प्रोसिडिंग में शामिल कर लिया है. सांसद ने आगे कहा कि अगर मैं लिख दूं तो इनपर कार्रवाई हो जाएगी. यह कहां लिखा है कि एसपी एसडीएम डीएसपी यहां पर अनुशंसा करेंगे. यह बेतिया के नागरिक नहीं है. बेतिया नगर निगम बेतिया के नागरिकों के भलाई के लिए है. यह अफसरों के भलाई के लिए नहीं है. यह चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें- Shivdeep Lande: शिवदीप लांडे कल बताएंगे अपना फ्यूचर प्लान, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

वहीं अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस के पास अपना फंड नहीं है. जिससे वह अपने कार्यालयों का सौंदर्यीकरण करा सके शेड बन सके शौचालय बना सके मिट्टी भरा सके. आखिर ऐसी नौबत अधिकारियों को क्यों आ गई है कि वह नगर निगम से इन कार्यों के लिए पत्राचार कर रही है. सांसद डॉ संजय जायसवाल के सवाल नगर निगम पर सवाल खड़े कर रही है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news