Jharkhand Tourist Places: जिंदगी में एक बार जरूर बनाएं झारखंड घूमने का प्लान, मिलेगी शिमला वाली फीलिंग

Nishant Bharti
Nov 14, 2024

रांची

झारखंड की राजधानी रांची को झरनों का शहर कहा जाता है.

हुंडरू फॉल

रांची में हुंडरू फॉल, टैगोर हिल, कांके डैम, रांची हिल स्टेशन, हटिया संग्रहालय जैसे जगहों पर घूम सकते हैं.

देवघर

देवघर में आप भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं.

जमशेदपुर

झारखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख पर्यटन स्थल जमशेदपुर को माना गया है.

जुबली पार्क

जमशेदपुर में आप जुबली पार्क, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क घूमने जा सकते हैं.

हजारीबाग

हजारीबाग में घने जंगल, रॉक संरचनाएं, झीलें, कैनरी हिल, रजरप्पा मंदिर और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमने जा सकते हैं.

नेतरहाट

लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट को झारखंड का शान कहा जाता है.

सूर्यास्त का नजारा

यहां दूर-दूर से लोग पहाड़ियों में सूर्यास्त और सूर्योदय की सुंदरता को देखने के लिए आते हैं.

पतरातू वैली

झारखंड में अगर आपर शिमला की फीलिंग लेना चाहते हैं तो आप पतरातू वैली जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story