Bihar Pacs Election: पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में उम्मीदवार कितने रुपये तक कर सकते हैं खर्च? जान लें इससे जुड़ी नई रूल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 17, 2024
सहकारी संस्था
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स एक सहकारी संस्था है जो किसानों और ग्रामीण समुदायों को ऋण, वित्तीय सेवाएं, बीज, खाद, दवाइयां, आदि मुहैया कराती है.
लोन
पैक्स के जरिए किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलता है.
वितरण और विपणन
पैक्स, ग्रामीण उधारकर्ताओं से सीधा संपर्क करता है, उन्हें लोन देता है और लोन चुकाने की रकम वसूलता है. यानी पैक्स, वितरण और विपणन का काम करता है.
मकसद
पैक्स का मकसद है कि कृषि की स्थिति में सुधार आए, ग्रामीण समुदायों का विकास हो और समावेशी आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले.
पैक्स चुनाव
बिहार में पैक्स चुनाव 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक होगा, जो कि 5 चरणों में होने वाला है. इस बार पैक्स चुनाव में लगभग 3 लाख 68 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
पैक्स अध्यक्ष
चलिए हम आपको बताते हैं कि पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार कितना रुपये खर्च कर सकते हैं.
निर्वाचन प्राधिकार
पैक्स चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार करवाता है. जिसमें पैक्स के सदस्य ही सिर्फ वोटिंग कर सकते हैं.
मतपत्र
बैलेट पेपर यानी मतपत्र से पैक्स चुनाव कराए जाएंगे. जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन काउंटिंग भी होगी. हर पद के लिए अलग-अलग रंग का मतपत्र होगा.
5 रंग
बता दें कि पैक्स चुनाव में इस बार सभी 5 तरह के पदों के लिए पांच रंगों के बैलेट पेपर होंगे. आसमानी, लाल, हरा, नारंगी रंग और सफेद.
चुनाव खर्च सीमा
बिहार में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय की गई है साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव में की जाने वाले खर्च का हिसाब भी देना होगा.
खर्च
पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार 20000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं. वहीं, सदस्य उम्मीदवार 10000 रुपये चुनाव लड़ने के लिए खर्च कर सकते
सिस्टम
पैक्स चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार कितने रुपये खर्च कर रहे हैं, इसके लिए एक सिस्टम को भी बनाया गया है. ताकि इस पर नजर रखी जा सके.