पटना: राजद के प्रदेश कार्यालय में 'बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत का भरोसा जताया. उन्होंने पार्टी के पुराने साथियों को जोड़ने का जिम्मा सतीश को सौंपा. इस दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने उन्हें जितना सम्मान दिया, वह कोई और नहीं दे सकता. तेजस्वी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा और बाढ़ के लिए पैकेज नहीं मिला. इसके अलावा, उन्होंने स्मार्ट मीटर को ‘स्मार्ट चीटर’ बताया और प्रदेश में भ्रष्टाचार पर चिंता जताई. तेजस्वी ने आरक्षण में कटौती को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की और इसे बर्दाश्त न करने की बात की.