Tejashwi Yadav On BJP: पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के नारे 'एक है तो सेफ हैं' पर तीखी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा, "अलग कौन है? यह देश एक ही है, राज्य एक ही है. भाजपा केवल नफरत फैलाने का काम करती है." उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी के नारे लोगों को भ्रमित करने और विभाजन की राजनीति करने के लिए हैं. तेजस्वी ने 2024 के झारखंड चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि NDA की हार तय है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. राजद नेता ने भाजपा की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता अब सच समझ चुकी है और भविष्य में ऐसे एजेंडों को खारिज करेगी.