पटना: बिहार भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आज पटना पहुंचने पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. दिल्ली से पटना आने पर हवाई अड्डे पर प्रदेश के पदाधिकारी और विधायक उनका स्वागत करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ उन्हें एयरपोर्ट से प्रदेश कार्यालय तक ले जाएंगे. स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे. पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिलीप जायसवाल को पदभार ग्रहण कराएंगे. पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने बताया कि इस स्वागत समारोह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है.