बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दिलीप जायसवाल खुली जीप में सवार होकर भाजपा कार्यालय के लिए निकले, उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिंहा भी मौजूद थे. पटना के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटों पर जीत हासिल करेगी. 25 जुलाई को बीजेपी ने दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था.