Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले में अगर स्थानीय प्रशासन या राज्य सरकार अपनी नजरों को दौड़ाए. तो इस इलाके में भी कई जर्जर पुल देखने को मिलेंगे. कुछ महीने पहले ही कतरीसराय प्रखंड के गोवर्धन बीघा इलाके में सकरी नदी पर बने पुल के एक पिलर में अचानक दरार आ गई. जिसके बाद आनन-फानन में पुल की मरम्मत की गई थी. ग्रामीणों ने बताया की यह पुल नवादा-शेखपुरा और नालंदा जिले को जोड़ने वाली लाइफलाइन पुल है. जो कुछ सालों से ही दम तोड़ हुई नजर आ रही है. ऐसे में इन पुलों की संख्या काफी हो सकती है जिसे अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था. लिहाजा, यह सभी पुल किसी भी वक्त हादसे को निमंत्रण दे सकते हैं. देखें वीडियो.