पुलिस सप्ताह दिवस 2025: पुलिस-पत्रकार के बीच क्रिकेट मुकाबला, हाजीपुर डीएसपी रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663644

पुलिस सप्ताह दिवस 2025: पुलिस-पत्रकार के बीच क्रिकेट मुकाबला, हाजीपुर डीएसपी रहे मौजूद

Hajipur Police: बिहार के हाजीपुर में पुलिस सप्ताह दिवस 2025 के तहत पुलिस और पत्रकार के बीच क्रिकेट मुकाबला का आयोजन किया गया. इस दौरान हाजीपुर डीएसपी भी वहां मौजूद रहे.

पुलिस सप्ताह दिवस 2025

हाजीपुर: बिहार सरकार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे बिहार में मनाया जा रहा है. पुलिस सप्ताह दिवस 2025 का आयोजन हाजीपुर पुलिस केंद्र में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन वैशाली पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा के द्वारा कराया गया और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम सदर डीएसपी ओम प्रकाश डी आई ओ प्रभारी राजेश शरण के नेतृत्व में पुलिस सप्ताह काफी खास तरीके से मनाया गया. पुलिस अधीक्षक वैशाली पत्रकारों के साथ फ्रेंडशिप मैच खेला और जीत भी हासिल की.

वहीं उन्होंने बताया कि कामकाज की व्यस्तता के दौरान खेलकूद भी जीवन का अहम और मुख्य पाठ है. पुलिस केंद्र में आम लोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी दर्शक बन पूरे मैच का आनंद उठाया. वहीं पुलिस टीम की तरफ से महिला दारोगा पुष्पम् ने अच्छी कॉमेंट्री करके खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. पुलिस कप्तान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पुलिस का सभी लोगों के बीच मित्रवत व्यवहार होना चाहिए और जनता की हर समस्या के लिए वैशाली पुलिस तत्पर है. लोगों के बीच किसी भी तरीके का कोई भेदभाव की बातें नहीं होनी चाहिए. जनता की जो भी समस्या हम लोगों के बीच आये हर संभव उनकी मदद और समस्या का निवारण करने के लिए हम कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- बिहार में दिखा कला और संस्कृति का संगम, अखिल भारतीय असैनिक सेवा नाट्य प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन

वहीं पुलिस कप्तान ने आज के पुलिस और पत्रकार के बीच मैच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पुलिसकर्मी को सम्मानित भी किया. साथ ही पुरस्कार दिए और मेडल भी दिए और उन्होंने सभी पुलिसकर्मी को भी संबोधित करते हुए उनके अच्छे खेल की प्रशंसा की और पुलिस सप्ताह को खास बनाने के लिए उन्होंने एक अनोखा प्रयास किया. मुख्यालय डीएसपी पूरे मैच के दौरान अच्छा कमेंट्री के साथ खेल के मैदान में काफी रोमांचक तरीके अपने खेल का भी परिवर्तन किया. पुलिस के जवान ने तालियों से उनका अच्छे खेल के लिए प्रशंसा भी किया. आज के पुलिस सप्ताह कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक वैशाली ने पुलिस केंद्र को धन्यवाद दिया और पुलिसकर्मी और मीडिया के लिए पुलिस कप्तान ने शुभकामनाएं दी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news