सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए रेल यात्री को थप्पड़ मारने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, RPF ने की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663307

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए रेल यात्री को थप्पड़ मारने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, RPF ने की कार्रवाई

Sasaram News: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में उपद्रव करने वालों पर रेलवे पुलिस की सख्ती, डेहरी RPF ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया.

YouTuber arrested for slapping railway passenger for followers on social media RPF took action

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान ट्रेनों और स्टेशनों पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस (RPF) कार्रवाई में जुट गई है. इसी कड़ी में रोहतास जिले के डेहरी से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है, जिसने ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

चलती ट्रेन में थप्पड़ मारने का वीडियो हुआ वायरल
गिरफ्तार आरोपी रितेश कुमार, औरंगाबाद जिले के फेसर का रहने वाला है. उसने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक अजनबी यात्री को चलती ट्रेन में खिड़की से थप्पड़ मार दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) हरकत में आ गई और इस मामले की जांच शुरू की.  

डेहरी RPF ने आरोपी को धर दबोचा
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, डेहरी RPF इंस्पेक्टर रामविलास राम ने इसकी जांच शुरू की. जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स रितेश कुमार है. लोकेशन का पता लगने के बाद RPF की टीम ने औरंगाबाद जिले के फेसर से रितेश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रितेश ने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा था.  

रेलवे पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी
रेलवे पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी उपद्रव या गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कैमूर में मंत्री जमा खान की यलगार, कहा- 'एकतरफा होगा 2025 का चुनाव'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news