Nishant Kumar News: निशांत कुमार इस दौरान कहते हैं कि एनडीए के सीएम फेस का चेहरा पिता जी होंगे. इस दौरान निशांत ने सीएम के हेल्थ को लेकर कहा कि उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ दिन में एनडीए के नेता बैठेंगे और सीएम फेस घोषित करेंगे.
Trending Photos
Nishant Kumar: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पिछले कुछ दिनों से खूब एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. वह मीडिया की सु्खियों छाए हुए हैं. हाल ही में निशांत कुमार ने एक मीडिया इंटरव्यू दिया. इस दौरान निशांत ने सीएम के हेल्थ को लेकर कहा कि उनकी सेहत पूरी तरह से ठीक है. जनता के दरबार में ले चलते हैं. जनता देखेगी कौन क्या कह रहा है. वह पूरी तरह से फिट है और आगे भी पांच साल सरकार चला सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पिता जी 38 जिलों की यात्रा कर चुके हैं. वह हर जगह मौजूद हैं. कोई पिता जी के बारे में कुछ बोलता है तो दुख होता है. निशांत कुमार इस दौरान कहते हैं कि एनडीए के सीएम फेस का चेहरा पिता जी होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ दिन में एनडीए के नेता बैठेंगे और सीएम फेस घोषित करेंगे. अभी चुनाव में वक्त है.
सीएम नीतीश कुमार के बेटे ने कहा कि कोई किसी का बयान आए तब ना जाने की ये गलत बात है. जब टाइम आएगा तो जदयू अपना सीएम कैंडिडेट पापा को घोषित करेगा. एनडीए भी घोषित करेगा. निशांत कुमार ने कहा कि साल 2005 में बिहार में क्या था और आज देखिए क्या है. सीएम नीतीश कुमार ने खूब विकास किया है. बिजली, सड़क से लेकर राज्य में खूब काम हुआ है.
निशांत कुमार ने कहा कि पिता जी (CM Nitish Kumar) से मैंने सिखा है कि निष्पक्ष भाव से काम करना. उनका कोई मोटिव नहीं है, उनका (नीतीश कुमार) बस जनता का भला करना मोटिव है. जनता ने उन्हें 43 सीट पर ला दिया तब भी विकास किया, 100 दिया तब भी विकास किया. जनता तो हर तरीके से परीक्षा ले चुकी है. अब जनता का तो बनता है कि उन्हें इस बार भी जिताए.
यह भी पढ़ें:एक भी मंत्री को शपथ नहीं दिला सके नीतीश, BJP का फरमान मानने को लाचार: रोहिणी आचार्य
निशांत कुमार ने लालू यादव को लेकर कहा कि वह हमारे अंकल हैं, पिता के स्टूडेंट फायटर के वक्त से साथ हैं. जेपी आंदोलन के साथी हैं. वहीं, मीडिया की तरफ से जब निशांत कुमार से शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो वह शरमा गए और बोले चलिए, नमस्ते!
यह भी पढ़ें:साड़ी के प्लेट पर भी आ गए 22 मिलियन व्यूज! आखिर खेसारी ने ऐसा क्या किया?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!