Bihar Politics: पटना में हम पार्टी की तरफ से आयोजित दलित समागम रैली की मंच पर एनडीए की एकता देखने को मिलेगी. इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार के कोने-कोने से लोग पहुंचने वाली हैं.
Trending Photos
पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम करने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गुरुवार को कहा कि इस रैली में शामिल होने के लिए लोग शाम से ही पटना पहुंचने लगेंगे. इस रैली को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि संभवत गांधी मैदान में पहली बार दलित रैली हो रही है. इस रैली में लाखों की संख्या में दलित समाज के लोग भाग लेकर अपने हक और अधिकार की बात करेंगे. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने बताया कि रैली की पूरी तैयारी हो चुकी है. लोगों के ठहरने और रहने के लिए विधायक आवास सहित कई जगहों पर रहने की व्यवस्था की गई है.
पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं के घरों में अतिथियों के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं. इन लोगों के खाने के लिए भी इंतजाम पार्टी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस रैली के माध्यम से दलित समाज के लोग एनडीए के प्रति अपनी एकजुटता साबित करेंगे.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस रैली का नाम भले ही दलित समागम रखा गया है, लेकिन इस रैली में सभी वर्गों और समाज के लोग शामिल होंगे. हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि दलित समागम को 18 वंचित अनुसूचित जातियों ने समर्थन का ऐलान किया है. इसके अलावा इस समागम में लाखों समर्थकों के जुटने की संभावना है. इसका ऐलान वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के संयोजक संजय वाल्मीकि ने गुरुवार को किया.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!