Bihar News: बिहार में नीतीश कुमार के खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. जनता हमारे साथ है. गठबंधन के घटक दल नारा लगा रहे हैं कि 25 से 30, फिर से नीतीश. मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूर्व से ही निर्धारित थी. ऐसे में इसमें किसी के उदय या समाप्त होने की बात नहीं है. नीतीश कुमार को कोई समाप्त नहीं कर सकता.
Trending Photos
Patna News: चुनावी राज्य बिहार में 26 फरवरी, दिन बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. एनडीए शासित प्रदेश में अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 13 और भाजपा के 21 मंत्री हो गए हैं. विपक्ष भाजपा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हावी होने के आरोप लगा रहा है. इस पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है.
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से विपक्ष की राजनीति को छूतक लग गया है; यह स्वाभाविक है. अब भी गठबंधन के नेता नीतीश कुमार ही हैं. बीजेपी के कोटे का स्थान पहले से खाली था, संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत बिहार में 36 मंत्री बनने थे, यह संख्या अब पूरी हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूर्व से ही निर्धारित थी. ऐसे में इसमें किसी के उदय या समाप्त होने की बात नहीं है. नीतीश कुमार को कोई समाप्त नहीं कर सकता.
जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राजनीति में दंडवत कर रहा है. जब पिता जी (Lalu Yadav) दंडवत किए, तो उससे नीतीश कुमार खत्म नहीं हुए. अब पुत्र (तेजस्वी यादव) आए हैं. बिहार में नीतीश कुमार के खत्म होने की कोई संभावना नहीं है. जनता हमारे साथ है. गठबंधन के घटक दल नारा लगा रहे हैं कि 25 से 30, फिर से नीतीश.
यह भी पढ़ें:Nishant Kumar: शादी करने की बात पर शरमा गए निशांत कुमार, जानें क्या बोले
विश्व बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताने और दुनिया भर के निवेशकों को भारत में निवेश की सलाह पर नीरज कुमार ने कहा कि दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से उभर रही है. हमारा भू-भाग बड़ा है. वैश्वीकरण के इस दौर में मानव विकास सूचकांक को बेहतर बनाना हमारे लिए चुनौती है. निश्चित रूप से देश के अंदर निवेश की संभावना है. विश्व बैंक जिन शर्तों पर देश को अपनी सुविधा प्रदान करता है, उसमें हमारी साख बरकरार है. ऐसे में स्वाभाविक है कि विश्व बैंक हमारे सहायतार्थ खड़ा होगा.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:पिताजी को कोई कुछ बोलता है तो बुरा लगता है, निशांत एक बार फिर आए मीडिया के सामने
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!