जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली की घोषणा की, इसे बिहार में बदलाव का फैसला करने वाला कदम बताया.
Trending Photos
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जब जन सुराज के आंदोलन की शुरुआत हुई थी, तब भी यह गांधी मैदान से ही शुरू हुआ था, और अब इसका फैसला भी वहीं से होगा. यह रैली बिहार में बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की बदहाली को समाप्त करने का संकल्प लेना होगा और इस रैली के माध्यम से नई राजनीति की शुरुआत होगी.
होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
प्रशांत किशोर ने पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि बिहार की यह अंतिम बदहाल होली होनी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जन सुराज का लक्ष्य बिहार को विकास की राह पर ले जाना है और इसके लिए सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार को 100 करोड़ रुपये का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को 'लाडला' कहकर उनके साथ गठबंधन को मजबूत किया और सात मंत्रियों को पद देकर सत्ता संतुलन बना लिया.
जदयू को चुनाव में खत्म करने की अपील
प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर इस बार गलती से भी जदयू को एक भी सीट मिल गई, तो नीतीश कुमार सत्ता से जुड़ने का कोई रास्ता निकाल लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह दें कि अगला मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे, तो वे बिहार को भी बेचने को तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि जनता के बीच जाकर जागरूकता फैलाएं और जदयू को इस बार पूरी तरह चुनाव में खत्म करें.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- अलका लांबा का सरकार पर तीखा हमला, मंत्रिमंडल विस्तार को बताया चुनावी चाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!