मुजफ्फरपुर में अलका लांबा का सरकार पर तीखा हमला, मंत्रिमंडल विस्तार को बताया चुनावी चाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663603

मुजफ्फरपुर में अलका लांबा का सरकार पर तीखा हमला, मंत्रिमंडल विस्तार को बताया चुनावी चाल

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाए और इसे चुनावी चाल बताया. उन्होंने कहा कि 5 साल तक मंत्री पद खाली रहे, लेकिन अब चुनाव के 6 महीने पहले मंत्री बनाए जा रहे हैं.

Alka Lamba scathing attack on government in Muzaffarpur called cabinet expansion an election ploy

मुजफ्फरपुर पहुंचीं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल तक मंत्रिमंडल में पद खाली पड़े रहे, जनता परेशान रही, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब जब चुनाव करीब हैं, तो मंत्री पद की "रेवड़ी" बांटी जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महज 5-6 महीनों में ये नए मंत्री क्या काम कर लेंगे? यह सिर्फ जातिगत संतुलन बनाने की एक राजनीतिक चाल है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रेन से किया भव्य स्वागत
मुजफ्फरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. अपने नेताओं को देखकर कार्यकर्ता इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने क्रेन से माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. इस अनोखे स्वागत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि अलका लांबा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है और वे पूरी मजबूती से 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

महिला आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरा
अलका लांबा ने महिला आरक्षण कानून को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रयासों से 33% महिला आरक्षण कानून पास हुआ, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ इसे झुनझुना दिखाने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार महिलाओं के हक को दबाने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने ऐलान किया कि महिला कांग्रेस जल्द ही दिल्ली में संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार का घेराव करेगी.

ये भी पढ़ें- 'क्राइम स्पॉट' पर क्रिमिनल से पहले पहुंच गई मुजफ्फरपुर पुलिस! चार अपराधी गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news