Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में फेरबदल, संजय सरावगी को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663454

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट में फेरबदल, संजय सरावगी को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट फेरबदल में संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी मिली, उन्होंने मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व का आभार जताया.

Bihar Politics Reshuffle in Nitish Kumar cabinet Sanjay Saraogi given important responsibility

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से शामिल नए मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे गए हैं. संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले यह विभाग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास था.

नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व का आभार: संजय सरावगी
संजय सरावगी ने मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर जो भरोसा जताया है, वे उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा, "भाजपा में कौन सा कार्यकर्ता किस पद पर जाएगा, यह कोई तय नहीं कर सकता. मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा."  

विपक्ष पर साधा निशाना
संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद एक परिवार तक सीमित पार्टी है और 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. उन्होंने कहा, "बिहार में अपहरण एक उद्योग बन चुका था, अपराध चरम पर था, लेकिन अब एनडीए सरकार राज्य के विकास को प्राथमिकता दे रही है."  

कैबिनेट में अन्य बड़े बदलाव
नीतीश कुमार कैबिनेट में हुए मंत्रियों के विभागों में बदलाव के तहत कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं –

- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा अब कृषि और खनन विभाग संभालेंगे.  
- नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.  
- जीवेश मिश्रा अब नगर विकास विभाग संभालेंगे.  
- मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और विधि विभाग दिया गया है.  
- नीतीश मिश्रा अब उद्योग विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे.

ये भी पढ़ें- कैमूर में मंत्री जमा खान की यलगार, कहा- 'एकतरफा होगा 2025 का चुनाव'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news