Bihar Nikay Chunav: निकाय चुनाव की खासियत ये है कि पहली बार मुख्य व उपमुख्य पार्षद के लिए सीधे वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से हर बूथ पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गयी है.
Trending Photos
पटनाः Bihar Nikay Chunav: बिहार में 156 नगरपालिकाओं के लिए मतदान डाला जा रहा है. रविवार को सुबह सात बजे से इसके लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन 156 नगरपालिकाओं में 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत शामिल हैं. चुनाव आयोग इसके लिए पहले चरण में 3346 वॉर्डों में मतदान करा रहा है.
सुरक्षा बलों की तैनाती
इस निकाय चुनाव की खासियत ये है कि पहली बार मुख्य व उपमुख्य पार्षद के लिए सीधे वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से हर बूथ पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गयी है. इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए हर बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है.
तीन वोट देंगे मतदाता
पहली बार हर मतदाता को तीन-तीन वोट देकर अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के चुनाव का मौका मिलेगा. इसके लिए तीन अलग-अलग रंग के वोटिंग कंपार्टमेंट होंगे. बूथ पर मतदान करने के पहले उनकी तस्वीर ली जा रही है और उसका वोटर लिस्ट से मिलान किया जा रहा है.
तकनीक का भी हो रहा है प्रयोग
पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के दौरान पहली बार सभी मतदाताओं को उनका चेहरे से मिलान करते हुए पहचाना जाएगा. बूथ पर मतदान करने के पहले उनकी तस्वीर ली जायेगी और उसका वोटरलिस्ट से मिलान किया जाएगा. अगर कोई वोटर दूसरे का वोट देता है तो उसकी पहचान आसानी से हो जायेगी. पहली बार इवीएम ट्रैकिंग एप, पोल डे डैशबोर्ड, रियल टाइम वोटर टर्निंग रिपोर्ट एप का प्रयोग किया जा रहा है.